20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो ने बाइक को रौंदा, एक की मौत

पांकी के सलगस गांव के पेट्रोल पंप के पास की घटना, आठ लोग हुए हैं घायल

मेदिनीनगर. पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलगस गांव के पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार बोलेरो एक बाइक को रौंदते हुए पलट गया. इस घटना में बाइक चालक मुकेश कुमार राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठे गोविंदा राम व सरस्वती देवी घायल हो गये. मृतक मुकेश परसिया गांव का रहने वाला था. जबकि सरस्वती देवी जरही व गोविंदा राम लेस्लीगंज के लोटवा के हैं. वहीं दुर्घटना में बोलेरो पर सवार कई लोग भी जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार राम, सरस्वती देवी और गोविंदा राम के साथ शादी समारोह में खाना बनाने के बाद सरस्वती देवी को छोड़ने उसके घर जा रहा था. इस क्रम में परशुराम खाप से पांकी के पकरिया बारात लेकर जा रहा बोलेरो बाइक को पीछे से रौंदते हुए पलट गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी. दुर्घटना के बाद बोलेरो विपरीत दिशा में घूम गया. वहीं बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. जबकि सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बोलेरो व बाइक को जब्त कर लिया है. मृतक के परिजनों के अनुसार मुकेश कुमार राम के भाई की मौत कुछ दिन पूर्व पंजाब में हो गयी थी. जिला प्रशासन के प्रयास के बाद उसका शव पंजाब से घर आया था. अब मुकेश की मौत से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मृतक के घर पहुंचे. सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. वहीं सगालीम मुखिया सुनील कुमार प्रजापति ने भी पीड़ित परिवा को सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें