लाइव अपडेट
PM मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड पर जीत की बधाई दी है. भारत की वर्ल्ड कप 2023 में यह लगातार पांचवी जीत है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई! यह एक शानदार टीम प्रयास था जिसमें सभी ने योगदान दिया. मैदान पर समर्पण और कौशल अनुकरणीय था.'
Tweet
भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रौंदा
मोहम्मद शमी के पांच विकेट और बाद में विराट कोहली की 95 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है. वर्ल्ड कप में 20 साल बाद भारत ने न्यूजीलैंड को हराया है. 2003 के बाद से भारत वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को नहीं हराया था. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कीवी टीम 50 ओवर में 273 के स्कोर पर आउट हो गई. बाद में भारत ने 6 विकेट खोकर 48 ओवरों में 274 का लक्ष्य हासिल कर लिया.
IND vs NZ Live: विराट कोहली आउट
शानदार 95 रन बनाकर विराट कोहली आउट हो गये हैं. वो शतक से भी चूक गये. भारत को छठा झटका लगा है, लेकिन कोहली ने टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है.
IND vs NZ Live: टीम इंडिया को पांचवां झटका, सूर्या आउट
सूर्यकुमार यादव दो रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. विराट कोहली के साथ तालमेल में कमी की वजह से दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर जमा हो गए.
IND vs NZ Live: विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
विराट कोहली ने 60 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया है.
IND vs NZ Live: टीम इंडिया को तीसरा झटका, श्रेयस आउट
श्रेयस अय्यर आउट हो गए हैं. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. अय्यर 29 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत को तीसरा झटका 22वें ओवर में 128 के स्कोर पर लगा है. नए बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल क्रीज पर आए हैं.
IND vs NZ Live: दुबारा शुरू हुआ मैच
मैच दुबारा शुरू हो गया है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर है. कुहासा खत्म हो गया है. अब रोशनी की परेशानी नहीं है.
IND vs NZ Live: कुहासा के कारण रोका गया मैच
कुहासा ज्यादा हो जाने के कारण मैच को रोक दिया गया है. ऐसा लग रहा है कि बादल एकदम नीचे आ गए हैं. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अंपायर से बात की और मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. अय्यर नौ गेंद पर 21 रन और कोहली 14 गेंद पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs NZ Live: गिल आउट, भारत को दूसरा झटका
लॉकी फर्ग्युसन को एक और सफलता मिली है. उन्होंने शुभमन गिल को भी आउट कर दिया है. गिल 31 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए हैं. गिल का कैच डेरिल मिशेल ने लपका. नए बल्लेबाज के रूप में श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं. अय्यर और कोहली को संभलकर खेलना होगा.
IND vs NZ Live: रोहित शर्मा आउट, भारत को पहला झटका
रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. 12वें ओवर में 71 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला विकेट गिरा है. लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर रोहित प्ले डाउन हो गए. गेंद बल्ले से टकराने के बाद विकेटों पर जा लगी. रोहित ने 40 गेंद पर 46 रन बनाए. विराट कोहली नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए हैं.
IND vs NZ Live: 10 ओवर में भारत का स्कोर 63 रन
टीम इंडिया ने 10 ओवर की समाप्ति पर 63 रन बना लिए हैं. दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर जमे हुए हैं. रोहित 39 रन और गिल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs NZ Live: टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार
टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. भारत ने आठ ओवर में बिना किसी नुकसान के 50 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा 25 गेंद पर 24 और शुभमन गिल 23 गेंद पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs NZ Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 274 रन बनाने होंगे. सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों को एक बड़ी साझेदारी करनी होगी.
IND vs NZ Live: भारत ने न्यूजीलैंड को 273 पर रोका
टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी के पांच विकेट के दम पर न्यूजीलैंड को 273 के स्कोर पर रोक दिया है. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 274 रन बनाने होंगे. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल ने शतकीय पारी खेली. रचिन रवींद्र ने कई जीवनदान का फायदा उठाते हुए 75 रन बनाए. कुलदीप यादव को दो सफलता मिली. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.
IND vs NZ Live: शमी ने दो बल्लेबाजों को किया बोल्ड
मोहम्मद शमी ने दो लगातार गेंद पर दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया. दोनों बार स्टंप उखड़ गए. 48वें ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने एक रन बनाकर खेल रहे मिशेल सैंटनर को बोल्ड कर दिया. उसके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने मैट हेनरी का स्टंप उखाड़ दिया. न्यूजीलैंड के आठ बल्लेबाज आउट हो गए हैं.
IND vs NZ Live: चैपमैन आउट, न्यूजीलैंड को छठा झटका
मार्क चैपमैन 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जसप्रीम बुमराह को पहली सफलता मिली है. विराट कोहली ने शानदार कैच पकड़ा है. न्यूजीलैंड को 47वें ओवर में 257 के स्कोर पर छठा झटका लगा है.
IND vs NZ Live: ग्लेन फिलिप्स आउट, न्यूजीलैंड को पांचवां झटका
ग्लेन फिलिप्स आउट हो गए हैं. कुलदीप यादव की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने उनका कैच पकड़ा है. फिलिप्स 26 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए हैं. न्यूजीलैंड को पांचवां झटका 43वें ओवर में 243 के स्कोर पर लगा है.
IND vs NZ Live: टॉम लाथम आउट, न्यूजीलैंड को चौथा झटका
न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा है. कुलदीप यादव ने टॉम लाथम को पगबाधा आउट कर दिया है. लाथम सात गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हो गए हैं.
IND vs NZ Live: रचिन रवींद्र आउट, न्यूजीलैंड को तीसरा झटका
रचिन रवींद्र आउट हो गए हैं. न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है. मोहम्मद शमी की गेंद पर शुभमन गिल ने रचिन का कैप पकड़ा है. रचिन ने 87 गेंद पर 75 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड 150 के पार
30.1 गेंद पर वाइड बॉल के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने अपना 150 का आंकड़ा पार कर लिया है. दोनों बल्लेबाज बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs NZ Live: जडेजा का ओवर समाप्त
रवींद्र जडेजा ने अपने 10 ओवर पूरे डाल दिए हैं. उन्होंने अपने स्पैल में 48 रन दिए हैं. उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.
IND vs NZ Live: रचिन रवीन्द्र ने जड़ा अर्धशतक
न्यूजीलैंड टीम के युवा बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र ने पारी को संभालते हुए अपना अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 23 वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल के साथ 50 का आंकड़ा पार किया.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड की टीम 100 के करीब
न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतरीन कम बैक किया है. टीम के दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. टीम 20 ओवर की समाप्ति के बाद 100 रन के कर्ब पहुंच गई है. रचिन रवीन्द्र अपने अर्धशतक से केवल 10 रन दूर हैं.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड टीम 50 के पार
13 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के अभी तक कुल दो विकेट गीरे है.
IND vs NZ Live: 10 ओवर का खेल समाप्त
10 ओवर का समाप्त हो गया है. न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर की समाप्ति पर 34 रन बनाए हैं. टीम के दो बल्लेबाज आउट हो गए हैं.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका विल यंग के रूप में लगा है. शमी की पहली गेंद पर विल यंग बोल्ड आउट हो गए है.
IND vs NZ Live: सभी की निगाहें रवींद्र पर
रचिन रवींद्र, कॉनवे के बाद विल यंग के साथ जुड़ गए हैं और भारत इस समय दोनों कीवी बल्लेबाजों के लिए बहुत कड़ी तैयारी कर रहा है. भारत के लिए सिराज और बुमराह ने आक्रमण जारी रखा है.
IND vs NZ Live: भारत ने अपना रिव्यू गंवाया
भारत ने एक रिव्यू गंवा दिया क्योंकि रोहित शर्मा ने बहुत खराब फैसला लिया. बुमराह कप्तान से ऐसा न करने के लिए कह रहे थे, लेकिन राहुल और कोहली के कहने पर भी उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका
न्यूजीलैंड को पहला झटका कॉनवे के रूप में लगा है. मोहम्मद सिराज की गेंद पर कॉनवे श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हो गए हैं.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड का खाता खुला
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड टीम का चौके के साथ खाता खुला है. यंग ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा है. दूसरी ओवर मोहम्मद सिराज डाल रहे हैं.
IND vs NZ Live: भारत की बेहतरीन शुरुवात
जसप्रीत बुमराह ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी ही है. पहले ओवर में जसप्रीत ने एक भी रन नही दिया है. यह ओवर मेडेन ओवर रहा. जसप्रीत बुमराह पूरे लय में नजर आ रहे हैं.
IND vs NZ Live: खेल शुरू हो गया है
खेल शुरू हो गया है. भारतीय कप्तान ने गेंद बुमराह के हाथों में थमाया है. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और विल यंग ने बल्लेबाजी की शुरुआत की
IND vs NZ Live: सूर्यकुमार यादव और शमी टीम में शामिल
हार्दिक की जगह पर सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है. शार्दूल ठाकुर को बैठ दिया गया था. उनकी जगह पर मोहम्मद शमी को मौका मिला है.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे
विल यंग
रचिन रवींद्र
डेरिल मिशेल
टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान)
ग्लेन फिलिप्स
मार्क चैपमैन
मिशेल सेंटनर
मैट हेनरी
लॉकी फर्ग्यूसन
ट्रेंट बोल्ट
IND vs NZ Live: भारत टीम की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल (विकेटकीपर)
सूर्यकुमार यादव
रवींद्र जडेजा
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज
IND vs NZ Live: भारत ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का किया फैसला
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
IND vs NZ Live: टॉस थोड़ी देर में की जाएगी
भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा. रोहित शर्मा और टॉम लैथम धर्मशाला में दोपहर 1:30 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे.
IND vs NZ Live: पिच रिपोर्ट
दिनेश कार्तिक ने धर्मशाला से पिच रिपोर्ट दी है. डीके के अनुसार पिच धीमी दिख रही है और हम हाई-वोल्टेज टकराव की उम्मीद कर सकते हैं.
Tweet
IND vs NZ Live: भारत-न्यूजीलैंड मैच का इंतजार कर रहे दर्शक
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले टीम इंडिया के प्रशंसक प्रशांत ने कहा, यह एक बहुत अच्छा मैच होगा और हम इसका इंतजार कर रहे हैं.
Tweet
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड और भारत के बीच वर्ल्ड कप में भिड़ंत के आंकड़े
1975 - न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया
1979 - न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
1987- भारत ने न्यूजीलैंड को एक बार 16 रन और फिर दूसरे मैच में 9 विकेट से हराया.
1992 - न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया
1999- न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया
2003 - भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
2019 - न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल का रिकॉर्ड सबसे बेहतर
शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. पिछली छह पारियों में गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 50, 45*, 13, 208, 40* और 112 रन रहे हैं.
IND vs NZ Live: धर्मशाला में उत्साह चरम पर, स्टेडियम पहुंचने लगे दर्शक
धर्मशाला में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच को लेकर उत्साह चरम पर है. सुबह से ही दर्शक स्टेडियम पहुंचने लगे हैं. एक भारतीय प्रशंसक विजय ने कहा, फाइनल से पहले यह मैच विश्व कप का सबसे अच्छा मैच होने वाला है. दोनों टीमें वास्तव में अच्छा खेल रही हैं.
Tweet
IND vs NZ Live: वर्ल्ड कप में अबतक 9 बार हो चुकी है भारत-न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत
वनडे वर्ल्ड कप में अबतक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. न्यूजीलैंड ने अबतक वर्ल्ड कप में भारत को 5 बार हराया है, तो भारत केववल तीन मैच ही जीत पाया है.
IND vs NZ Live: समुद्र तल से 1457 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है धर्मशाला का स्टेडियम
धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम समुद्र तल से 1457 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम माना जाता है. स्टेडियम के चारो तरफ पर्वत की ऊंची चोटियां हैं, जो बर्फ से ढकी रहती हैं और यही यहां की खूबसूरती को बढ़ा दी हैं. एचपीसीए स्टेडियम ने बहुत ही कम समय में खुद को विश्व स्तरीय क्रिकेट स्थल के रूप में स्थापित कर लिया है.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.
IND vs NZ Live: धर्मशाला में अब तक हो चुके हैं 7 वनडे मैच
अबतक 7 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 बार जीत मिली है, जबकि पहले गेंदबाजी करते हुए 4 बार टीमों को जीत मिल चुकी है. पहली पारी में औसत रन 231 का रहा है, जबकि दूसरी पारी में औसत 199 रन का रहा है.
IND vs NZ Live: पिच रिपोर्ट
धर्मशाला की पिच पर आमतौर पर काफी रन बनते हैं. चूंकि जमीन ऊंचाई पर स्थित है. आउटफिल्ड काफी तेज है. सितंबर से मार्च की अवधि में शाम को ओस काफी प्रभावी होता है. यही कारण है कि टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं.
IND vs NZ Live: भारत संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन/सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.
IND vs NZ Live: धर्मशाला में मिला-जुला रहा है भारत का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप मुकाबले में लगातार पांचवीं जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावा मजबूत करने के प्रयास में जुटे भारत का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान पर प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. इस खूबसूरत स्टेडियम में भारत ने अब तक चार एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उसने जीत दर्ज की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र मैच अक्टूबर 2016 में छह विकेट से जीता था जिससे विश्व कप मुकाबले से पहले मेजबान टीम का मनोबल बढ़ेगा.
IND vs NZ Live: भारत के सामने सबसे बड़ी समस्या पांड्या की जगह कौन?
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत की सबसे बड़ी चिंता चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन तलाशना होगी. पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पिछले मैच में गेंदबाजी के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए अपना दायां टखना चोटिल करा बैठे थे और मैच में सिर्फ तीन गेंद कर पाए. वह टीम के साथ धर्मशाला भी नहीं आए हैं. पंड्या की गैरमौजूदगी में यह तो तय है कि भारत को गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी विभाग में समझौता करना पड़ेगा. टीम के सामने यक्ष प्रश्न यह है कि वह पंड्या की जगह इशान किशन और सूर्यकुमार यादव में से एक को चुनकर बल्लेबाजी को मजबूत करे या फिर रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी में से किसी को खिलाकर गेंदबाजी आक्रमण में विविधता लाए.
IND vs NZ Live: भारत बनाम न्यूजीलैंड, मौसम रिपोर्ट
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें जब मैदान पर होंगीं, तो धर्मशाला में बादल छाये रहने की संभावना जताई जा रही है. जबकि मौसम विभाग के अनुसार बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन में बादल छाये रहेंगे, जबकि रात में तापमान में गिरावट आएगी. तापमान 18 डिग्री के करीब रहने की संभावना है. आद्रता 57 प्रतिशत के करीब रहने का अनुमान है.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड ने भी अपने सारे मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की
न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से रौंदने के बाद नीदरलैंड को 99 रन से हराया. टीम ने अपने अगले दो मुकाबलों में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ भी क्रमश: आठ विकेट और 149 रन की आसान जीत दर्ज की.
IND vs NZ Live: भारत ने अपने सभी मैच रन का पीछा करते जीता
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद खराब शुरुआत के बावजूद छह विकेट की जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया. रोहित शर्मा की टीम ने इसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ क्रमश: आठ, सात और सात विकेट से आसान जीत दर्ज की. टीम ने अपने चारों मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं और टूर्नामेंट में अब तक उसने निचले मध्यक्रम और निचले क्रम की परीक्षा नहीं हुई है.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड नेट रन रेट के आधार पर भारत से आगे
न्यूजीलैंड की टीम हालांकि बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर चल रही है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले का विजेता लगातार पांचवीं जीत के साथ सेमीफाइनल का अपना दावा मजबूत करेगा.
IND vs NZ Live: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें जीत का पंच लगाने उतरेंगीं
लगातार चार जीत के साथ विजय रथ पर सवार मेजबान भारत और गत उप विजेता न्यूजीलैंड, अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही दो टीमों की जंग में, रविवार को यहां जीत के ‘पंजे’ के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावा मजबूत करने के इरादे से उतरेंगे. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने अब तक अपने चारों मुकाबले जीते हैं और दोनों टीमों के समान आठ अंक हैं.