गदर 2 भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. अनिल शर्मा निर्देशित मूवी में सनी देओल तारा सिंह, अमीषा पटेल सकीना और उत्कर्ष शर्मा जीते के किरदार में नजर आए हैं.
गदर 2 ने रिलीज के बाद से ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. मूवी पहले दिन 45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने से लेकर 500 करोड़ रुपये क्लब में सबसे तेजी से प्रवेश करने वाली फिल्म बन चुकी है.
गदर 2 का अब रिलीज के एक महीने बाद भी गदर 2 अच्छी कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए हुए है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, गदर 2 ने रिलीज के 31वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.36 करोड़ रुपये की कमाई की है.
गदर 2 का अब तक का कलेक्शन 513.6 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि कि गदर 2 ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़ और चौथे हफ्ते में 27.55 करोड़ का कलेक्शन किया था.
अनिल शर्मा ने हाल ही में फिल्म के कलेक्शन पर जवान के प्रभाव के बारे में बात की. उन्होंने कहा था, जिस तरह गदर 2 को दर्शकों का प्यार मिला, जवान को भी उतना ही प्यार और उससे भी ज्यादा मिलने वाला है।. लोगों को सिनेमा देखने का एक बेहतरीन अनुभव मिलने वाला है.”
गदर 2, जिसने सुनामी की तरह बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था, शाहरुख खान की जवान की रिलीज के थोड़ी धीमी हो गई है. जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
एक इंटरव्यू में जब उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया कि सनी एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे, तो अभिनेता ने जवाब दिया, “देखिए, यह निर्माता है जो तय करेगा कि वह कितना कमाते हैं, इसके आधार पर कितना भुगतान करना है.”
गदर 2 की सफलता का जश्न मनाया गया था, जिसमें शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ शामिल हुए थे. इस पार्टी में अजय देवगन, सलमान खान और आमिर खान जैसे स्टार्स भी शरीक हुए थे.
गदर 2 में विलेन के रोल में मनीष वाधवा नजर आए है. हालांकि गदर में अमरीश पुरी अशरफ अली के किरदार में नजर आए थे.