स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर भारतीय वायुसेना के विमानों में दिल्ली में रिहर्सल किया. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में भारतीय वायु सेना के एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों को स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के दौरान पंखुड़ियां बरसाते हुए दिखाया गया है। बता दें कि लाल किले पर रिहर्सल के दौरान भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और भारतीय नौसेना के जवान भी मार्च करते नजर आए.
भारत इस साल अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात प्रसारण के दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की.
इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और बहादुरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. पीएम मोदी ने बताया था, ”इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन विभूतियों की याद में देशभर की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी लगाए जाएंगे.” देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी आयोजित की जाएगी.”
इसके अलावा, पीएम मोदी ने शुक्रवार को भारत के लोगों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया. इसके तहत देशभर में रविवार से तिरंगा यात्रा की शुरुआत होगी. जिसकी कई तस्वीरें सामने आ भी रही है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में तिरंगे की तस्वीर लगाने का आग्रह किया. मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी में भी राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर लगाई है.
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया था.
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना के साथ आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा.”
प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करें.