पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मामा का घर बीरभूम जिले के रामपुरहाट, ब्लॉक नंबर एक कुसुंबा गांव में है. इस गांव की दो सीटों पर भाजपा के दो उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है. जबकि एक सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की. सीएम के मामा के घर के बूथ पर भाजपा उम्मीदवार की जीत से पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है. गौरतलब है कि इलाके में जश्न का माहौल बना हुआ है.
कुसुंबा के बूथ नंबर 31 पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मामा अनिल मुखर्जी का परिवार रहता है. इस बूथ पर बीजेपी उम्मीदवार अर्चना हाजरा ने जीत हासिल की. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गौतम लेट हार गये.वहीं, इसी गांव के बूथ नंबर 32 पर बीजेपी के उम्मीदवार गंगाधर हाजरा ने भी जीत हासिल की. हालांकि दूसरे बूथ पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार आदित्य दत्ता ने जीत हासिल की.
Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: विपक्षी दलों के दोहरेपन पर भड़कीं ममता बनर्जी, सीपीएम व कांग्रेस पर साधा निशाना
तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में कुसुंबा का दौरा किया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का घर होने की वजह से वह कई बार यहां आई भी है. इसके बावजूद तृणमूल अपनी जीत का परचम लहराने में असफल रही है. कुसुंबा में भाजपा ने अपना खाता खोल दिया है. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी इस गांव ने तृणमूल के लिए कोई उम्मीद नहीं दिखाई थी.
Also Read: पंचायत चुनाव : कड़ी सुरक्षा में 339 केन्द्रों पर आज वोटों की गिनती जारी, कई सीटों पर तृणमूल आगे
पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जीत का परचम लहरा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल ने 27,777 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, भाजपा ने 4,761 सीटों पर बढ़त हासिल की है. लेफ्ट के खाते में 1,825 गई है. कांग्रेस को 1,149 और अन्य को 1,594 सीटों पर जीत नसीब हुई है. जबकि पंचायत समिति में टीएमसी ने 1,259, बीजेपी ने 8, लेफ्ट ने 6 सीटों पर बढ़त बनाई है.
Also Read: मतगणना के दिन ही पुनर्मतदान के लिए हाइकोर्ट पहुंचे शुभेंदु अधिकारी, कल होगी सुनवाई