27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस झारखंड में ट्रैक्टर से टकराई, चालक ने ऐसे बचायी सैकड़ों लोगों की जान

झारखंड के बोकारो में संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

Train Accident in Bokaro: नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस (New Delhi Bhubaneswar Rajdhani Express) झारखंड में भोजूडीह रेलवे स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर से टकरा गयी. हालांकि, ट्रेन के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगा दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर की ट्रॉली ट्रेन की बोगी में फंस गयी थी. इस कारण करीब 45 मिनट तक राजधानी रुकी रही. ट्रॉली को हटाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. रेलवे के अधिकारियों ने फाटक पर तैनात गेट मैन को निलंबित कर दिया है.

फाटक गिराने में गेटमैन ने कर दी थी देर

जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार को दिन के करीब 4:45 बजे हुई. बताया जाता है कि ट्रेन के आने की सूचना पर गेट मैन ने फाटक गिराने में देर कर दी थी, तब तक एक ट्रैक्टर पहुंच गया. इसी बीच ट्रेन भी आ गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. वहीं, भोजूडीह स्टेशन के अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. सभी मौके पर पहुंचे. आरपीएफ की टीम को बुलाया गया.

दुर्घटना की जांच शुरू : आद्रा मंडल के डीआरएम

रेल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रेन की बोगी अलग किया. फिर ट्रेन शाम 5:27 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना की गयी. आद्रा मंडल के सीनियर डीसीएम विकास कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गयी है. प्रथम दृष्टया गेट मेन की लापरवाही सामने आयी है. उसे निलंबित कर दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. ट्रेन को भुवनेश्वर के लिए रवाना कर दी गयी है.

Also Read: Odisha Train Accident: 48 घंटे बाद मौत के मुंह से जिंदा निकला असम का दुलाल, मलबे के नीचे था दबा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें