36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश दौरे से पहले भारतीय महिला टीम से NCA में की मुलाकात, बढ़ाया हौसला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एनसीए में महिला टीम से मुलाकात की और उन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए शुभकमनाएं दी. द्रविड़ के साथ एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने भी महिला क्रिकेटरों को संबोधित किया.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होने से कुछ घंटे पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बांग्लादेश दौरे से पहले भारतीय महिला क्रिकेटरों की हौसलाअफजाई की. भारतीय महिला टीम फिलहाल बांग्लादेश के अपने दौरे से पहले एनसीए में अनुकूलन शिविर में हिस्सा ले रही है. बांग्लादेश दौरे पर टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी.

बीसीसीआई ने किया ट्वीट

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बेंगलोर के एनसीए में सीनियर महिला क्रिकेटरों के साथ बहुत ही व्यावहारिक बातचीत की. उन्हें तैयारी, निरंतर सुधार की आवश्यकता और उत्कृष्टता हासिल करने की प्रक्रिया पर एक नया दृष्टिकोण मिला. हम भारत की शीर्ष महिला क्रिकेटरों के साथ बातचीत का समय निकालने के लिए राहुल द्रविड़ को धन्यवाद देते हैं.’

Also Read: WTC फाइनल की रणनीति के लिए राहुल द्रविड़ के साथ एनसीए में बैठक करेंगे सभी कोचिंग स्टाफ
ये खिलाड़ी थीं मौजूद

बातचीत सत्र के दौरान राहुल के साथ एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद थे. सत्र में दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, रिचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार, देविका वैद्य, हरलीन देओल, सायका इशाक, अरुंधति रेड्डी सहित देश की शीर्ष क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया. भारतीय महिला टीम जून महीने में बांग्लादेश का दौरा करेगी. वहां महिला टीम को तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं.


बीसीसीआई के एनुअल कांट्रैक्ट में हैं ये खिलाड़ी

बीसीसीआई ने अपने एनुअल कांट्रैक्ट में ए वर्ग में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को रखा है. बी वर्ग में रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष और राजेश्वरी गायकवाड़ को रखा गया है. वहीं, सी वर्ग में मेघना सिंह, देविका वैद्य, सबबिनेनी मेघना, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल और यास्तिका भाटिया को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें