27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Summer Tour Package: गर्मी की छुट्टियां मनाइये भारत के स्कॉटलैंट कूर्ग में, आईआरसीटीसी उपलब्ध करा रहा सुविधा

आईआरसीटीसी लखनऊ से बेंगलुरु, मैसूर, ऊटी और कूर्ग के लिए हवाई यात्रा पैकेज लाया है. 6 रात और 7 दिन का यह टूर 19 जून से शुरू होगा. यात्रियों को हवाई जहाज से आने-जाने की सुविधा मिलेगी.

लखनऊ: इस गर्मियों की छुट्टी में आईआरसीटीसी लखनऊ से बेंगलुरु, मैसूर, ऊटी और कूर्ग के लिए विशेष टूर पैकेज लाया है. यह टूर 06 रात्रि, 07 दिन के लिये 19 से 25 जून तक होगा. ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. स्थानीय भ्रमण एसी वाहन से कराया जाएगा.

लखनऊ से बेंगलुरु हवाई जहाज से

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से बेंगलुरु जाने एवं आने की व्यवस्था फ्लाइट से होगी. इस टूर में मैसूर में देवी चामुंडी को समर्पित एक प्राचीन हिंदू मंदिर चामुंडी मंदिर, बृंदावन गार्डन, मैसूर पैलेस और वाडियार राजवंश का आधिकारिक निवास, ऊटी में बांदीपुर नेशनल पार्क को देखने का मौका मिलेगा.

Also Read: ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते: रांची और पटना की बच्चियां वाराणसी स्टेशन पर लावारिस मिली, चाइल्ड लाइन को सौंपा गया
भारत का स्कॉटलैंड है कूर्ग

इसके अलावा पर्यटक ऊटी में चाय की फैक्ट्री, मोम संग्रहालय, रोज़ गार्डन सुरम्य ऊटी झील में नाव की सवारी का आनंद लें सकेंगे. भारत का स्कॉटलैंड कूर्ग में पाइन फ़ॉरेस्ट शूटिंग स्पॉट और 9 मील शूटिंग पॉइंट का वेनलॉक डाउन, दुबारे एलिफेंट कैंप का दौरा, कुशल नगर में मठ के दर्शन, अभय जलप्रपात, राजा की सीट का भ्रमण कराया जाएगा.

मैसूर पैलेस और वाडियार राजवंश के महल का भी दर्शन

बैंगलोर में इस्कॉन मंदिर, विधान सभा, कर्नाटक उच्च न्यायालय (केवल बाहरी दृश्य), बैंगलोर महल का भ्रमण कराया जाएगा. तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39050 रुपये प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 41100 रुपये प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 53600 रुपये प्रति व्यक्ति है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य34050 रुपये (बेड सहित) व 29850 रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है.

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. टूर पैकेज की बुकिंग के लिये पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय, आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये लखनऊ के 8287930911/8287930906 और कानपुर के 8287930930, 8287930927 मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें