38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नई दिल्ली से मुज़फ्फ़पुर के बीच चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर के लोगों की यात्रा होगी आसान

Indian Railways : भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और मुज़फ्फ़पुर जंक्शन के बीच आरक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है.

लखनऊ. भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और मुज़फ्फ़पुर जंक्शन के बीच आरक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. रेलवे की इस घोषणा से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर मंडल के लाखों लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. वह दिल्ली और बिहार की यात्रा को सुगम कर सकेंगे. स्पेशल रेलगाड़ी (04048/04047) का संचालन शनिवार को 20 मई से किया जा रहा है.

रात को चलकर दिन में पहुंचेगी अपनी मंजिल

दिल्ली से चलकर मुज़फ्फ़पुर जंक्शन तक जाने वाले आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04048 20 मई को दिल्ली से रात 11 बजे खुलेगी. दिल्ली से प्रस्थान करने के बाद यह अगले दिन 09.15 बजे मुज़फ्फ़पुर जंक्शन पहुंचेगी . वापसी की दिशा में 04047 मुज़फ्फ़पुर जं.- दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 21 मई को रात्रि 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

दिल्ली पहुंचने में लेगी एक घंटा अधिक समय

शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, चंदौसी जंक्शन, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, तथा हाजीपुर जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचने में करीब दस घंटे 15 मिनट का समय लेगी. वहीं मुजफ्फरपुर जंक्शन से दिल्ली पहुंचने में 11 घंटा 30 मिनट का समय लेगी.

पिपरसंड स्टेशन पर 22 दिन नहीं रुकेंगी ट्रेनें

पिपरसंड स्टेशन पर रुकने वाली पांच ट्रेनें 22 दिन तक बिना रुके गुजरेंगी. स्टेशन पर नई डाउन लूप लाइन के निर्माण के कारण 20 मई से 10 जून 23 तक इन पांच ट्रेनों का ठहराव कैंसिल कर दिया गया हे. उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर सेंट्रल-उतरेटिया मेमू एक्सप्रेस विशेष (04296) , वीरांगना लक्ष्मीबाई – लखनऊ एक्सप्रेस विशेष (01823), कानपुर सेंट्रल- लखनऊ मेमू एक्सप्रेस विशेष (04298), कानपुर सेंट्रल- लखनऊ मेमू एक्सप्रेस विशेष (04214), कासगंज- लखनऊ जंक्शन विशेष(05380) का ठहराव कैंसिल रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें