29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ में ट्रैक्टर के शोरूम व वर्कशॉप में लगी आग, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान

अगलगी की इस घटना में आठ नये ट्रैक्टर, एक मार्शल गाड़ी, एक पिकअप वैन, एक जेनरेटर, एक करोड़ 38 लाख रुपये के पार्ट्स समेत कुल तीन करोड़ की क्षति हुई है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास पहुंचना भी मुश्किल हो रहा था.

बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के चकरसलपुर गांव स्थित जॉन डियर कंपनी के ट्रैक्टर के शोरूम अनुकूल एग्रो एजेंसी और उसके सर्विस सेंटर में सोमवार की रात आग लगने से करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जल गयी. गनीमत है कि इस अगलगी की घटना में किसी व्यक्ति मौत नहीं हुई है.

दमकल की पांच गाड़ियों ने तीन घंटे में पाया आग पर काबू

शोरूम संचालक लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम शोरूम और वर्कशॉप बंद कर घर चले गये थे. इस बीच रात करीब 10 बजे शोरूम के बगल के लोगों ने फोन कर बताया कि आग लग गयी है. इसके बाद वहां पहुंचे और इसकी सूचना दीपनगर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गयी. इसके बाद वहां पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

तीन करोड़ की संपत्ति का हुआ नुकसान

संचालक ने बताया कि इस घटना में आठ नये ट्रैक्टर, एक मार्शल गाड़ी, एक पिकअप वैन, एक जेनरेटर, एक करोड़ 38 लाख रुपये के पार्ट्स समेत कुल तीन करोड़ की क्षति हुई है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास पहुंचना भी मुश्किल हो रहा था. वहीं, टायरों के जलने से आसपास में काफी दुर्गंध फैल रही थी.

Also Read: पटना मेट्रो के यार्ड का अब नहीं बदल सकता अलाइनमेंट, कोर्ट के आदेश के अनुसार सरकार देगी मुआवजा

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी अली अंसारी ने बताया कि छोटी-बड़ी पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में शोरूम के संचालक ने दीपनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. स्थानीय पुलिस के साथ सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने भी मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें