33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा – ‘उन्हें बेवकूफ बनाना…’

Damien Fleming praised Sachin Tendulkar: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी डेमियन फ्लेमिंग ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा बल्लेबाजी के दौरान उन्हें बेवकूफ बनाना काफी मुश्किल होता था.

Damien Fleming on Sachin Tendulkar: भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर अबतक के सबसे सफल और शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं. तेंदुलकर की बल्लेबाजी की फैन पूरी दुनिया थी. सचिन की तारीफ कई बड़े क्रिकेट दिग्गज आए दिन करते रहते हैं. इन्हीं के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेमियन फ्लेमिंग ने सचिन की जमकर तारीफ की है. सचिन की तारीफ करते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि उनके खिलाफ गेंदबाजी के दौरान उन्हें बेवकूफ बनाना काफी मुश्किल होता था.

डेमियन फ्लेमिंग ने सचिन की जमकर की तारीफ

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेमियन फ्लेमिंग ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा कि ‘वह बहुत जल्दी अपनी पोजीशन में आ जाते थे. वहीं वह शॉट भी काफी लेट खेलते थे. ऐसे में बतौर गेंदबाज उन्हें बैटिंग के दौरान छकाना काफी मुश्किल होता था’. फ्लेमिंग ने यह बात ‘ब्रैडमैन और तेंदुलकर’ द स्टोरी ऑफ टू क्रिकेट जाएंट्स में कही है. वहीं सचिन की तारीफ करते हुए फ्लेमिंग ने अपने आईवॉत (iWatch) से मजाकिया अंदाज में यह भी पूछा कि ‘सिरी, सचिन तेंदुलकर को कहां गेंदबाजी करनी चाहिए?, इस पर सिरी कोई जवाब नहीं देती है. फिर डेमियन कहते हैं कि यहां तक कि सिरी को भी नहीं बता है कि सचिन तेंदुलकर को कहां गेंद करनी चाहिए’.

फ्लेमिंग ने क्रिकेट के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की बात कहते हुए कहा कि ‘ब्रैडमैन ने एक बार कहा था कि क्रिकेट अपने सबसे अच्छें और रोमांचक रूप में तब होता है जब आपके पास एक चैंपियन बल्लेबाज उसके सामने एक धीमा स्पिन गेंदबाज हो. ऐसा होने पर मैच में हमेशा कुछ न कुछ होता है और ठीक ऐसा ही हुआ जब सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न के सामने स्ट्राइक लिया करते थे’.

Also Read: MS Dhoni की तारीफ में सुनील गावस्कर ने पढ़े कसीदे, आईपीएल 2018 में CSK की जीत को बताया शानदार
फ्लेमिंग और सचिन के बीच होती थी कमाल की टक्कर

आपको बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेमियन फ्लेमिंग और सचिन तेंदुलकर के बीच मैदान पर काफी रोमांचक टक्कर होती थी. फ्लेमिंग ने 20 वनडे मैचों में सचिन को 5 बार आउट किया है. वहीं उन्होंने चार टेस्ट में सचिन को 2 बार पवेलियन की राह दिखाई है. गौरतलब है कि सचिन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग करना काफी पसंद था. उन्होंने अपने करियर में 20 इंटरनेशनल शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लगाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें