29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में बारिश ने ली किसान की जान, खेत से पानी निकालने के दौरान कुएं में गिरकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बरेली देहात के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी श्रीपाल के खेत में बारिश का पानी भर गया था. वह खेत का पानी निकालने गए थे. इसी दौरान खेत के पास स्थित कुएं में गिर गए. जिससे उनकी मौत हो गयी.

बरेली. उतर प्रदेश के बरेली में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. तेज बारिश होने के कारण पानी से फसल डूब गई हैं. जिसके चलते किसान परेशान हैं. बारिश के दौरान एक किसान खेत से पानी निकालने के लिए खेत पर गए थे. मगर, अचानक पैर फिसलने से कुएं में गिर गए. इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई.यह जानकारी परिजनों को लगी. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

परिजनों में मचा कोहराम

बरेली देहात के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी श्रीपाल के खेत में बारिश का पानी भर गया था. वह खेत का पानी निकालने गए थे. इसी दौरान खेत के पास स्थित कुएं में गिर गए. इससे श्रीपाल की मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि श्रीपाल ने पिछले दिनों मौसम खराब होने के बाद अपने खेत में लगी लाही की फसल काट ली थी. इसके बाद खेत में रख दिया. लेकिन, बारिश के दौरान खेत में रखी फसल ठीक करने के साथ ही खेत से पानी निकालने गए थे.

Also Read: बरेली पुलिस ने 6 ड्रग्स माफिया को दबोचा, चोरी की 9 साइकिल बरामद, पढ़ें क्राइम की खबरें
बरेली में बारिश ने ली किसान की जान

खेत पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में अचानक पैर फिसल गया. वह पास में एक कुएं में गिर गए. लेकिन, उनको किसी ने देखा नहीं था. परिजनों ने काफी देर तक इंतजार किया. मगर, उनके घर नहीं लौटने पर उन्हें तलाशने खेत पर गए थे. उनकी चीखने की आवाज सुनकर परिजनों ने कुएं से बाहर निकाला. मगर, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. मृतक तीन बच्चों का पिता था.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें