30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Roadways Bus Fare: यूपी में महंगा हुआ रोडवेज बस में यात्रा करना, 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा किराया

यूपी रोडवेज की बसों में सफर करना महंगा हो गया है. बढ़ा हुआ किराया साधारण बसों पर लागू होगा. बढ़े हुये किराये का शासनादेश जारीकर दिया गया है.

Lucknow: यूपी में रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. अब यात्री को 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ा किराया देना होगा. राज्य सड़क प्राधिकरण के अध्यक्ष एल.वेंकेटेश्वर लू ने बढ़े किराये की अधिसूचना जारी कर दी है. यह आदेश साधारण बसों पर लागू होगा. अधिकतम किराया 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर से अधिक नहीं होगा. अपडेट हो रही है….

Undefined
Up roadways bus fare: यूपी में महंगा हुआ रोडवेज बस में यात्रा करना, 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा किराया 2

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने दो वर्षों बाद प्रति किलोमीटर यात्री किराए में 25 पैसे की वृद्धि इसके साथ ही ऑटो व टेंपो के किराए में बढ़ोत्तरी की गई है, रात्रि 12 बजे से बढ़ा हुआ किराया वसूल किया जाएगा.

परिवहन आयुक्त व राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू के अनुसार रोडवेज की साधारण बसों का अधिकतम किराया 1.30 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर तय किया गया है. इससे पहले 1 जनवरी 2020 को 1.05 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर किराया तय किया गया था. इस तरह रोडवेज की बस से 100 किलोमीटर की यात्रा करने पर 25 रुपये ज्यादा किराया देना होगा. इस वृदि्ध से रोडवेज को हर माह 2.5 करोड़ रुपये ज्यादा राजस्व मिलने का अनुमान है.

इसके अलावा टेंपो, आटो-रिक्शा, टैक्सी, मोटर टैक्सियों, मैक्सी कैब व डीलक्स बसों के किराए की दर में भी बढ़ोत्तरी की गई है. डीजल टेम्पो का किराया 11.59 रुपये, सीएनजी टेम्पो का किराया 10.58 रुपये व टेम्पो का किराया 10.20 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है. पेट्रोल आटो रिक्शा का किराया 9.97 रुपये, डीजल आटो-रिक्शा का किराया 10.44 रुपये, सीएनजी आटो रिक्शा का किराया 10.24 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है.

पेट्रोल टैक्सी का किराया 13.95 रुपये, डीजल टैक्सी का किराया 15.20 रुपये, सीएनजी टैक्सी का किराया 14.67 व प्रति किलोमीटर तय किया गया है. डीजल मैक्सी कैब का किराया 18.30 रुपये, सीएनजी मैक्सी कैब का किराया 17.30 रुपये और पेट्रोल मैक्सी कैब का किराया 15.95 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया गया है.

निजी संचालकों की डीजल चालित गाड़ियों का किराया 0.95 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर व सीएनजी चालित गाड़ियों का किराया 0.89 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर होगा. डीजल चालित माल वाहलों का किराया 26.46 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति कुंतल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें