29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद के ईंट भट्ठा संचालकों की बढ़ी मुसीबत, रॉयल्टी टैक्स जमा नहीं करने पर ईंटों की बिक्री पर लगी रोक

जिन ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा विभाग में रॉयल्टी टैक्स जमा नहीं किया गया है और ईंट की बिक्री कर रहे हैं, खनन पदाधिकारी द्वारा वैसे भट्ठा संचालक अगर ईंट की बिक्री करते पाए गए तो ट्रैक्टर सहित ईंट को जब्त कर ली जाएगी

जहानाबाद. जो भी ईंट भट्ठा संचालक अगर विभाग में रॉयल्टी टैक्स जमा नहीं किए हैं और ईंट भट्ठा से ईंट का बिक्री कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं, नहीं तो बिक्री के किए गए ईंट को ट्रैक्टर सहित जब्त कर लिया जाएगा. जिला खनन पदाधिकारी ने भट्ठा संचालकों के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है. खनन पदाधिकारी ने रॉयल्टी टैक्स जमा नहीं करने वाले भट्ठा संचालकों को ईंट की बिक्री करने पर रोक लगा दी है तथा सभी थानों को इसकी सूचना भी दे दी है.

60 ईंट भट्ठा संचालक नहीं जमा किए हैं टैक्स

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा सभी भट्ठा संचालकों को 31 दिसंबर तक ही विभाग में रॉयल्टी टैक्स जमा करने का निर्देश दिया था लेकिन निर्देश के बाद भी 47 भट्ठा संचालक द्वारा ही टैक्स जमा किया गया. जबकि 60 भट्ठा संचालक द्वारा टैक्स जमा नहीं किया गया है. विदित हो कि जिले में वर्तमान समय में 107 ईंट भट्ठा का संचालन हो रहा है. खनन पदाधिकारी द्वारा सभी को नोटिस भेज कर विभाग में टैक्स जमा करने का निर्देश जारी किया गया था, यही नहीं खनन पदाधिकारी ने विभिन्न ईंट भट्ठा का निरीक्षण कर भट्ठा संचालकों को टैक्स जमा करने का निर्देश दिया था, इसके बावजूद भी इन लोगों द्वारा टैक्स जमा नहीं किया गया है.

जब्त होगा ट्रैक्टर

जिन ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा विभाग में रॉयल्टी टैक्स जमा नहीं किया गया है और ईंट की बिक्री कर रहे हैं, खनन पदाधिकारी द्वारा वैसे भट्ठा संचालक अगर ईंट की बिक्री करते पाए गए तो ट्रैक्टर सहित ईंट को जब्त कर ली जाएगी तथा संबंधित भट्ठा संचालक पर विधि-सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. इसके लिए खनन पदाधिकारी द्वारा सभी थाना को सूचना भी दी गई है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

जहानाबाद जिला खनन पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि जो ईंट भट्ठा संचालक विभाग में रॉयल्टी टैक्स जमा नहीं किए हैं, उन भट्ठा पर ईंट की बिक्री करने पर रोक लगा दी गई है, इसके बावजूद भी अगर वह बिक्री करते पाए गए तो उन पर विधि- सम्मत कार्रवाई की जाएगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें