25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bareilly News: पुलिस ने उत्तराखंड का इनामी बदमाश ‘चूहा’ को किया गिरफ्तार, देवरनिया में की थी लूट

Bareilly News: बरेली की देवरनिया थाना पुलिस ने सोमवार को 25 हजार रुपये के उत्तराखंड के इनामी बदमाश सूरज उर्फ चूहा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट की रकम, कागज और चाकू बरामद हुआ है. आरोपी ने देवरनिया थाना क्षेत्र से लूट की घटना को अंजाम दिया था.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की देवरनिया थाना पुलिस ने सोमवार को 25 हजार रुपये के उत्तराखंड के इनामी बदमाश सूरज उर्फ चूहा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट की रकम, कागज और चाकू बरामद हुआ है. आरोपी ने देवरनिया थाना क्षेत्र से लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है. इसके साथ ही एक महिला को सोने की नकली चूड़ी और पायल बेच दी. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

देवरानिया थाना पुलिस ने मोहनपुर रेलवे फाटक से सोमवार सुबह सूरज उर्फ चूहा को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तराखंड के रुद्रपुर के ट्रांजिट कॉलोनी के गली नं. 2 कृष्णा कॉलोनी निवासी है. मगर, वह उत्तराखंड के रिझा में रहता था. उसके साथ आकाश पाल भी था. उत्तराखंड के दोनों बदमाशों ने देवरनियां थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस घटना में लूटा गया मोबाइल फोन आकाश पाल से बरामद कर चुकी है.

पूछताछ में जुटी पुलिस

अभियुक्त सूरज उर्फ चूहा अन्तर्राजीय गैंग का सदस्य है. वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आस पास के क्षेत्र में लूट-चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस ने बताया कि सूरज उर्फ चूहा शातिर किस्म का अपराधी है. वह पहले भी उत्तराखंड के ट्रांजिट कैंप थाने से जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी से अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी की. उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य घटनाओं के खुलासे में मदद मिलेगी.

Also Read: बरेली के सपा संगठन में बदलाव तय, लेकिन पहले राष्ट्रीय-प्रदेश कमेटी का ऐलान, जानें किस-किस को मिलेगी जिम्मेदारी

इसके अलावा सीबीगंज थाना क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी निवासी शांति शर्मा ने बताया कि उसने अपने बेटे रोहित की शादी के लिए कर्मचारी नगर के रहने वाले मनोज कुमार से सोने चांदी के जेवर खरीदे थे. महिला ने आरोपी से चार सोने की चूड़ी और चांदी की पायल ली थी.जेवर लेने के बाद महिला को पता चला कि उसके जेवर नकली हैं. पुलिस की जांच पड़ताल में जेवर के नकली होने की पुष्टि हो गई है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें