28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर बवाल जारी ‘जोशीमठ खत्म हो रहा, चमत्कार है तो बचा लीजिए’

बद्रीकापीठेश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बाबा बागेश्वर धाम के चमत्कार का विरोध करते हुए कहा, अगर धीरेंद्र शास्त्री के पास शक्ति है तो वह जोशीमठ में धंसती जमीन को रोक दें. उन्होंने कहा, जोशीमठ खत्म हो रहा है. अगर आपमें चमत्कार करने की शक्ति है, तो बचा लीजिए.

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके द्वारा किये जा रहे चमत्कार के समर्थन में कुछ लोग उतर गये हैं, तो कुछ संतों विरोध भी कर रहे हैं. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कुछ संतों ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया है.

जोशीमठ खत्म हो रहा, चमत्कार है तो बचा लीजिए : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

बद्रीकापीठेश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बाबा बागेश्वर धाम के चमत्कार का विरोध करते हुए कहा, अगर धीरेंद्र शास्त्री के पास शक्ति है तो वह जोशीमठ में धंसती जमीन को रोक दें. उन्होंने कहा, जोशीमठ खत्म हो रहा है. अगर आपमें चमत्कार करने की शक्ति है, तो बचा लीजिए. शंकराचार्य ने कहा, अगर ऐसा कुछ होता है, तो उनका चमत्कार मानूंगा. चमत्कार अगर जनता की भलाई के लिए हो तो अच्छा, नहीं तो सबकुछ छलावा है.

धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में उतरे प्रयागराज के संत

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार के विरोध में प्रयागराज के संत उतर गये हैं. उन्होंने कहा, धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग सनातन धर्म के लिए खतरा हैं. संतों ने बागेश्वर बाबा पर इवेंट मैनेजमेंट का आरोप लगाया. संतों ने कहा, अगर उनके पास शक्ति है, तो समाज कल्याण के लिए उसका इस्तेमाल करें. लेकिन वो खुद का प्रचार करने में लगे हैं.

Also Read: Chhattisgarh: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार पर बोले सीएम भूपेश बघेल- ये जादूगरों का काम, BJP पर भी साधा निशाना

बागेश्वर धाम सरकार का विवादों पर आया बयान

विवाद बढ़ने के बाद बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ताजा बयान दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया और कहा, हमें इस मामले में अधिक पड़ना ही नहीं है. जब से सनातन धर्म में घर वापसी का मामला उठाया, तब से मेरे ऊपर हमला किया जा रहा है. मेरे खिलाफ षड़यंत्र किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा, हमें डरना नहीं है और न ही डिगना है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, कभी पादरी के ऊपर उंगली क्यों नहीं उठाई जाती. उन्होंने अंधविश्वास फैलाने पर भी अपनी सफाई दी और कहा, हम कभी भी अंधविश्वास नहीं फैलाते, हनुमान जी के नाम से प्रार्थना करते हैं और अगर किसी का कल्याण हो जाता है तो ये ईष्ट चमत्कार है. उन्होंने आगे कहा, क्या अपने ईष्ट से प्रार्थना करना जादू टोना है. मैं अपने ईष्ट से प्रार्थना करता हूं, जिससे लोगों का कल्याण हो जाता है.

धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में उतरी बीजेपी

अधंविश्वास फैलाने के आरोप का सामना कर रहे बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर समय सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों पर लगातार चर्चा की जा रही है. उनके समर्थन और विरोध में लोग उतर गये हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी शास्त्री के पक्ष में उतर गयी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने समर्थन करते हुए कहा, बाबा का विरोध करना उचित नहीं है.

क्या है मामला

दरअसल बाबा धीरेंद्र शास्त्री तब विवादों में आये जब वह 5 से 11 जनवरी के बीच नागपुर में कथा करने गये थे. उसी समय अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने उनपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया. उनके खिलाफ इसको लेकर शिकायत भी दर्ज करायी गयी. यही नहीं उसे बाद बाबा बीच में ही कार्यक्रम को छोड़कर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें