28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ठंड से रफ्तार पर ब्रेक : राजधानी डेढ़ घंटे तो मगध आठ घंटे देरी से पहुंची पटना, तीन ट्रेनें रद्द

पटना में शनिवार को शीतलहर का भीषण प्रकोप देखने को मिला. जिले का तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही पटना में शनिवार को कोल्ड डे रहा.

दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में पड़ रही कंपकंपाती ठंड का प्रकोप जारी है. ठंड और घने कोहरे के प्रकोप का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है. कोहरे के कारण कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. इसमें पटना तेजस 12310 राजधानी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें मंगलवार को भी डेढ़ से आठ घंटे देरी से आयी. इतना ही नहीं कई प्रमुख ट्रेनें भी रद्द रहीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि किसी तरह का कोई हादसा नहीं हो और यात्रियों कि सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है.

  • इन ट्रेनों को करना पड़ा रद्द

    • 12310, राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 1:36 मिनट

    • 12392, श्रमजीवी एक्सप्रेस, 46 मिनट

    • 12394, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, दो घंटे 52 मिनट

    • 12318, अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस, चार घंटे छह मिनट

    • 22406, भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस, तीन घंटे 40 मिनट

    • 12332, हिमगिरी एक्सप्रेस, आठ घंटे, 15 मिनट

    • 12306, न्यू दिल्ली हावड़ा एक्सप्रेस आठ घंटे 25 मिनट

    • 20802, मगध एक्सप्रेस, आठ घंटे 15 मिनट

    • 15657, दिल्ली कोलकाता एक्सप्रेस, पांच घंटे 50 मिनट

  • ये ट्रेनें रही रद्द

    • 12370 – कुम्भ एक्सप्रेस

    • 14003 – नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस

    • 12369- हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस

पटना में सामान्य से सात डिग्री गिरा तापमान

पटना में शनिवार को शीतलहर का भीषण प्रकोप देखने को मिला. जिले का तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही पटना में शनिवार को कोल्ड डे रहा. रविवार को भी पटना में कोल्ड डे रहेगा. इसका असर जनजीवन पर देखने को मिला है. शीतलहर के कारण सड़कों पर लोग कम निकले और कार्यालयों में भी उपस्थिति आम दिनों की अपेक्षा कम रही. चौक चौराहों पर प्रशासन की ओर से अलाव का इंतजाम किया गया है. फुटपाथों पर जिंदगी गुजारने वालों के लिए रैन बसेरे में रात बिताने का बंदोबस्त पटना नगर निगम ने किया है. शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा है. राजधानी में दोपहर बाद धूप का दर्शन चार दिनों बाद हुआ. धूप के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली.

Also Read: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में बिना एंट्रेंस के भी LLB व M.Ed. में मिलेगा दाखिला, जारी किया गया नोटिस

रविवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम 15 डिग्री रहने की संभावना

नौ जनवरी से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. इस दौरान मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले दो दिनों तक राजधानी समेत प्रदेश के 19 जिलों में कोल्ड डे (सर्द दिन) बने रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो प्रदेश में उत्तर पछुआ हवा के प्रवाह होने के साथ निम्न दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण मौसम में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें