26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सरना स्थल पर चबूतरा बनाने को लेकर विवाद, पुलिस ने सुलझाया

रांची : रांची के बनहोरा स्थित जोजो नगर में सरना अखड़ा स्थल पर दुर्गापूजा के बहाने चबूतरा बनाया जाने पर आदिवासी समाज के लोगों ने रोष व्यक्त किया, तो दो पक्षों में विवाद हो गया़ सूचना मिलने पर पंडरा पुलिस पहुंची और मामला का सुलझाया़ जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सरना समिति, सरना प्रार्थना सभा झारखंड, […]

रांची : रांची के बनहोरा स्थित जोजो नगर में सरना अखड़ा स्थल पर दुर्गापूजा के बहाने चबूतरा बनाया जाने पर आदिवासी समाज के लोगों ने रोष व्यक्त किया, तो दो पक्षों में विवाद हो गया़ सूचना मिलने पर पंडरा पुलिस पहुंची और मामला का सुलझाया़
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सरना समिति, सरना प्रार्थना सभा झारखंड, आदिवासी विकास समिति एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विरोध जताया गया़ प्रतिनिधियों ने कहा कि आदिवासी समाज की धार्मिक जमीन को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है.
पूजा के आयोजकों द्वारा सरना स्थल पर बजरंग बली का झंडा और वेदी पक्कीकरण करने का काम किया जा रहा था, जिसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने काम को बंद कराया. इसके बाद रांची के सामाजिक धार्मिक आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर इसका विरोध किया़ पंडरा ओपी प्रभारी के आने पर पूजा समिति के आयोजकों ने अपनी गलती स्वीकार की और तय हुआ कि सोमवार को दोपहर 12 बजे तक निर्माण कार्य हटा दिया जायेगा
दूसरी तरफ पुलिस की उपस्थिति में बनहोरा गांव के दीपक कच्छप ने बैठक की, जिसमें सर्वसम्मति से प्रशासन से मांग की गयी कि दुर्गापूजा आयोजन समिति आदिवासी धर्म, परंपरा, संस्कृति और आस्था से खिलवाड़ करने एवं ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगे़ बैठक में चंपा कुजूर, संदीप तिर्की, अजय टोप्पो, विकास तिर्की, प्रभाकर नाग, दिनेश मुंडा, विनय तिर्की , संतोष तिर्की, अशोक भगत, रतिया उरांव, करमचंद उरांव, विजय बांडो, सुधीर लकड़ा, सरिता तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें