28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बदायूं मामला : सीबीआइ को डीएनए रिपोर्ट मिली

नयी दिल्ली. बदायूं दुष्कर्म एवं हत्या मामले में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत सीबीआइ को ‘सेंटर फॉर डीएनए फिंगरपिं्रंटिंग एंड डायग्नोस्टिक’ से रिपोर्ट मिल गयी है, जिससे अपराधियों को पकड़ने में एजेंसी को मदद मिलने की संभावना है. सीबीआइ सूत्रों ने रिपोर्ट का विवरण दिये बिना कहा कि जांच दल के लिए यह रिपोर्ट अहम […]

नयी दिल्ली. बदायूं दुष्कर्म एवं हत्या मामले में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत सीबीआइ को ‘सेंटर फॉर डीएनए फिंगरपिं्रंटिंग एंड डायग्नोस्टिक’ से रिपोर्ट मिल गयी है, जिससे अपराधियों को पकड़ने में एजेंसी को मदद मिलने की संभावना है. सीबीआइ सूत्रों ने रिपोर्ट का विवरण दिये बिना कहा कि जांच दल के लिए यह रिपोर्ट अहम है और यह मामला अब कभी भी सुलझाया जा सकता है. सूत्रों ने कहा कि एम्स फारेंसिक विशेषज्ञ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है और उन्हें काम में तेजी लाने को कहा गया है. पैनल ऑटाप्सी के लिए दो किशोरी पीडि़तों के शव खोद कर नहीं निकाल सका था, क्योंकि जाहिरा तौर पर इस संबंध में देर से फैसला किया गया. भारी बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कब्रों के पानी में डूूब जाने से फारेंसिक जांच के लिए शवों का निकालना संभव नहीं हो पाया था. सूत्रों ने कहा कि उसके बाद पैनल ने एजेंसी से पीडि़तों का सामान मुहैया कराने को कहा गया था, ताकि मेडिकल और फारेंसिक विश्लेषण के लिए कुछ नमूने लिये जा सकें. बोर्ड ने अपराध के स्थान का भी दौरा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें