38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महिन्द्रा ने एयरबस से करोडों डालर का सौदा हासिल किया

पेरिस : महिन्द्रा समूह ने यहां पेरिस एयर शो में यूरोपीय विमान विनिर्माता समूह एयरबस के साथ करोडों डालर के विमान विनिर्माण क्षेत्र का का एक ठेका आज हासिल किया जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल की दिशा में एक बडी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. यह ठेका महिन्द्रा समूह की अनुषंगी महिन्द्रा […]

पेरिस : महिन्द्रा समूह ने यहां पेरिस एयर शो में यूरोपीय विमान विनिर्माता समूह एयरबस के साथ करोडों डालर के विमान विनिर्माण क्षेत्र का का एक ठेका आज हासिल किया जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल की दिशा में एक बडी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. यह ठेका महिन्द्रा समूह की अनुषंगी महिन्द्रा एयरोस्पेस को मिला है. इसके तहत वह कई साल तक विमान के कल-पुर्जों का विनिर्माण और उनकी आपूर्ति करेगी.

यहां पेरिस एयर शो के दौरान महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आनंद महिन्द्रा ने कहा, ‘यह मेक इन इंडिया में एक बडा विश्वास है, यह इस विस्‍तृत सोच का पहला टीका है और यह साथ में यह महिन्द्रा में दिखाया गया विश्वास भी है.’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह का ठेका हासिल करना एक लंबी प्रक्रिया है जिसे पकाने में काफी समय लगता है और इस ठेके से यह साफ है कि महिन्द्रा अब आपूर्तिकर्ताओं की जमात में शामिल हो गया है.’

एयरबस और महिन्द्रा एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पहले से ही वैश्विक साझीदार हैं जहां टेक महिन्द्रा, एयरबस ग्रुप को ई2एस इंजीनियरिंग सेवाएं देने वाली वैश्विक कंपनियों में से एक है. एयरबस ग्रुप के मुख्य क्रय अधिकारी क्लाउस रिचटर ने कहा, ‘यह घोषणा हमारी यात्रा में एक नया पडाव है. हमारे संबंध का इंजीनियरिंग से विस्तार कर विनिर्माण तक ले जाकर हम अपने संयुक्त कारोबारी संबंधों को और मजबूती प्रदान करने की इच्छा का संकेत दे रहे हैं.’

यद्यपि इस ठेके के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके तहत महिन्द्रा द्वारा तैयार धातु के विभिन्न प्रकार के 10 लाख से अधिक पुर्जों की आपूर्ति की जाएगी और उन्होंने प्रीमियम एयरोटेक द्वारा तैयार किए जाने वाले विभिन्न एयरबस विमानों में लगाया जाएगा. इन कल-पुर्जों का उत्पादन बेंगलूरु के निकट नये महिन्द्रा एयरोस्ट्रक्चर्स कारखाने में तैयार किये जाएंगे और इनकी डिलीवरी इसी साल से जर्मनी में प्रीमियम एयरोटेक के कारखानों को शुरू की जाएगी.

महिन्द्रा ने कहा, ‘एक समूह के तौर पर, टेक महिन्द्रा और महिन्द्रा एयरोस्पेस के साथ हम भारत से एयरबस के लिए सबसे बडे आपूर्तिकर्ता हैं, लेकिन इस ठेके के साथ भारत से आपूर्ति में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.’ जैसे ही एयरबस भारत से अपनी खरीद बढाएगी, यह मेक इन इंडिया की एक बडी पुष्टि होगी. महिन्द्रा ने कहा, ‘जब हमने 2008 में विमान विनिर्माण क्षेत्र में अपनी यात्रा शुरू की थी, भारत को वैश्विक विमानन आपूर्ति श्रृंखला में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी बाकी थी.

तब हमने एयरोस्पेस विनिर्माण में अपनी निवेश के साथ यह अंतर पाटने की प्रतिबद्धता जताई और एयरबस के साथ हमारे संबंध में यह नया अध्याय उस प्रतिबद्धता का सत्यापन करता है.’ उन्होंने कहा, ‘यह मेक इन इंडिया को नीति से वास्तविकता में तब्दील करने का हमारा विजन है.’ महिन्द्रा एयरोस्पेस एवं रक्षा क्षेत्र के समूह अध्यक्ष व सीईओ एस.पी. शुक्ला ने कहा, ‘हमारी कंपनी अकेली भारतीय कंपनी है जो विमान बनाती है और इन विमानों का विनिर्माण आस्ट्रेलिया में किया जाता है.’

शुक्ला ने कहा, ‘आज एयरोस्पेस क्षेत्र की प्रत्येक बडी कंपनी हमारे साथ बातचीत कर रही है. प्रीमियम एयरोटेक के साथ महिन्द्रा एयरोस्पेस ने भारत में क्षमता निर्माण की एक यात्रा शुरू की है.’ प्रीमियम एयरोटेक, एयरबस समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है और यह नागर एवं सैनिक विमानों के लिए बडे विमान ढांचों का विकास एवं विनिर्माण करने के क्षेत्र में दुनिया के दिग्गज आपूर्तिकर्ताओं में से एक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें