29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन दाखिल करने वाले पांच प्रत्याशी में तीन हैं करोड़पति

नामांकन दाखिल करने वाले पांच प्रत्याशी में तीन हैं करोड़पति फारबिसगंज. विधानसभा चुनाव 2015 के अंतिम चरण के मतदान के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन अनुमंडल कार्यालय में फारबिसगंज सीट से चार व नरपतगंज सीट से एक नामांकन करने वाले प्रत्याशी में तीन करोड़पति हैं. प्रत्याशियों द्वारा दिये गये शपथ पत्र के मुताबिक […]

नामांकन दाखिल करने वाले पांच प्रत्याशी में तीन हैं करोड़पति फारबिसगंज. विधानसभा चुनाव 2015 के अंतिम चरण के मतदान के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन अनुमंडल कार्यालय में फारबिसगंज सीट से चार व नरपतगंज सीट से एक नामांकन करने वाले प्रत्याशी में तीन करोड़पति हैं. प्रत्याशियों द्वारा दिये गये शपथ पत्र के मुताबिक फारबिसगंज सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता की अचल संपत्ति एक करोड़ 15 लाख, पत्नी सुलेखा देवी के पास 15 करोड़ रुपये है. श्री मेहता की चल संपत्ति आठ लाख 54 हजार व पत्नी की चल संपत्ति चार लाख 95 हजार है. बैंक में तीन करोड़ 90 लाख रुपये जमा है. डबल बैरल का एक लाइसेंसी राइफल व एक बाइक भी है. इनके खिलाफ दो मुकदमा दर्ज है जिसका जीआर 280/07 कोर्ट नालसी 1254 सी/06 व जीआर 24/05 है. वे इंटर पास हैं. 1990, 1995, 2000 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि 2005 में दो बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर उन्होंने जीत हासिल की थी. भाजपा प्रत्याशी विद्या सागर उर्फ मंचन केसरी भी करोड़पति हैं. उनकी अचल संपत्ति तीन करोड़ 51 लाख, पत्नी साधना केसरी के पास दो करोड़ पांच हजार व चल संपत्ति 15 लाख 28 हजार 715, पत्नी के पास 10 लाख 17 हजार 732 रुपये है. उन्हें दो बाइक है. उनके विरुद्ध दो मुकदमा 17/03, 659/14 दर्ज है. ये वाणिज्य से स्नातक हैं. वहीं महागंठबंधन के प्रत्याशी (राजद) कृत्यानंद विश्वास की शिक्षा बीए, एलएलबी है. इनकी अचल संपत्ति 32 लाख 43 हजार 750 रुपये, चल संपत्ति तीन लाख 81 हजार रुपये है. इनकी पत्नी सुधा विश्वास की चल संपत्ति दो लाख 83 हजार, अचल संपत्ति 93 लाख 30 हजार रुपये है. बैंक खाता में 80 हजार रुपये श्री विश्वास के पास है. वहीं उनकी पत्नी के ऊपर कृषि व गृह ऋण दो लाख 54 हजार बकाया है. निर्दलीय प्रत्याशी मंजुला देवी के पास कृषि भूमि 10 लाख, बसोबास पांच लाख 64 हजार बंधन बैंक ऋण 60 हजार, पति के नाम एक ट्रैक्टर, बैंक में 18 हजार रुपये जमा है. सोना एक भर, चांदी 500 ग्राम है. इनके विरुद्ध दो मुकदमा जीआर 940/03, 972/11 है. ये मैट्रिक पास हैं. नरपतगंज से शिवसेना के टिकट पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी अशोक भगत भी करोड़पति है. इनकी अचल संपत्ति एक करोड़ चार लाख, चल संपत्ति 20 लाख 98 हजार है. इन्हें एक चार चक्का वाहन एक्सयूबी है. इन पर 36 लाख ऋण है. इनकी पत्नी उषा देवी की अचल संपत्ति 55 लाख, चल संपत्ति तीन लाख 75 हजार है. उनके खिलाफ एक मुकदमा जीआर 1339/15 है. ये मैट्रिक पास हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें