28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सजने लगा है घुटूवा का दुर्गा पूजा मेला

सजने लगा है घुटूवा का दुर्गा पूजा मेला 13बीएचयू-7-सज रहे मेले को देखने पहुंचे बच्चे-बड़े.ऑक्टोपस, टावर झूला, चांद-सितारा, ब्रेक डांस, ड्रैगन, मिक्की माउस, नाव, कठघोड़ी, मौत का कुआं होगा आकर्षण.बरकाकाना़ श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति नयानगर बरकाकाना द्वारा आयोजित मेले में चार चांद लगाने लगभग दो दर्जन छोटे-बड़े झूले मैदान में पहुंच चुके हैं. आयोजन समिति […]

सजने लगा है घुटूवा का दुर्गा पूजा मेला 13बीएचयू-7-सज रहे मेले को देखने पहुंचे बच्चे-बड़े.ऑक्टोपस, टावर झूला, चांद-सितारा, ब्रेक डांस, ड्रैगन, मिक्की माउस, नाव, कठघोड़ी, मौत का कुआं होगा आकर्षण.बरकाकाना़ श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति नयानगर बरकाकाना द्वारा आयोजित मेले में चार चांद लगाने लगभग दो दर्जन छोटे-बड़े झूले मैदान में पहुंच चुके हैं. आयोजन समिति ने मेला व पंडाल का उदघाटन 18 अक्तूबर को करने की घोषणा की है. लेकिन अभी से ही झूले को देखने के लिए बच्चे-बड़ों की टोली पहुंचने लगी है. बच्चों में सबसे अधिक उत्साह दिख रहा है. समिति के अध्यक्ष सह केंद्रीय कर्मशाला के महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में इस बार ऑक्टोपस, टावर झूला, चांद-सितारा, ब्रेक डांस, ड्रैगन, मिक्की माउस, नाव, कठघोड़ी, मौत का कुआं, मिनी टावर झूला, छोटी कार झूला सहित लगभग दो दर्जन अलग-अलग झूले सजेंगे. बच्चों की पसंद का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है. मंडप के पीछे बच्चों के लिए छोटे झूले लगाये जा रहे हैं. 23 होटल व छह आइसक्रिम की दुकानें सजेगींनयानगर पूजा समिति द्वारा आयोजित मेले में लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा. छोला-भटूरा, चाउमिन, जलेबी, डोसा, इडली, समोसा, चिल्ली, पावभाजी, भेलपुरी से लेकर आइसक्रीम तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराये जायेंगे. दुकानों का आवंटन शुरू कर दिया गया है. 23 होटल, छह आइसक्रीम काउंटर के अलावा 14 चाट-छोला की दुकानें सजेंगी. मेले में पारंपरिक मिठाई खाजा, बालूशाही, गाजा, लड्डू की दुकान भी लगेगी. मूंगफली, पॉपकॉर्न, चना, चनाचूर के ठेले-खोमचे भी मेले की शोभा बढ़ायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें