28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आतंकी मसूद अजहर को पाकिस्तान करेगा भारत के हवाले!

वाशिंगटन : पठानकोट आतंकी हमले के साजिशकर्ता जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को पाकिस्तान भारत को उपलब्ध करा सकता है. इस संबंध में पाकिस्तान ने कहा कि वह पठानकोट आतंकी हमले के साजिशकर्ता अजहर को पूछताछ के लिए भारतीय जांच एजेंसियों के लिए उपलब्ध करा सकता है लेकिन पहले वह इस मामले की […]

वाशिंगटन : पठानकोट आतंकी हमले के साजिशकर्ता जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को पाकिस्तान भारत को उपलब्ध करा सकता है. इस संबंध में पाकिस्तान ने कहा कि वह पठानकोट आतंकी हमले के साजिशकर्ता अजहर को पूछताछ के लिए भारतीय जांच एजेंसियों के लिए उपलब्ध करा सकता है लेकिन पहले वह इस मामले की जांच करेगा.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की इस टिप्पणी को ‘‘पुराने ढंग की’ करार दिया कि पाकिस्तान में मौजूद सरकार से इतर तत्व सरकार की मदद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्रिकर को अपनी जानकारी दुरुस्त करने की जरुरत है. अजीज ने मंगलवार सुबह की बैठक में ‘डिफेंस राइटर्स ग्रुप’ से कहा, ‘‘सबसे पहले हमें खुद जांच करनी है और (पता लगाना है कि) यह क्या है. अगर उसने कुछ (गलत) किया है तो हम (उसके) खिलाफ कदम उठाएंगे.’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि पठानकोट आतंकी हमले की जांच कर रहा पाकिस्तानी दल अगले कुछ दिन में भारत की यात्रा कर सकता है. उन्होंने आशा जतायी कि विदेश सचिव स्तरीय वार्ता जल्द ही निर्धारित की जायेगी.

इससे एक सप्ताह पहले पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर का जिक्र किये बिना हमले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसे भारत हमले का मास्टरमाइंड बताता रहा है. इससे पहले दो जनवरी के हमले की प्रारंभिक जांच के लिए छह सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया था. पंजाब के गुजरांवाला शहर में शनिवार को एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार किये गये तीन संदिग्धों को पुलिस हिरासत में भेज दिया.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा उपलब्ध करायी गई सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें कहा गया था कि चार हमलावर पाकिस्तान से भारत आये और एयरबेस पर हमला किया. हमले के कारण जनवरी में इस्लामाबाद में दोनों देशों के विदेश सचिवों की प्रस्तावित वार्ता स्थगित करनी पडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें