32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नगर निगम चुनाव को देखते न लें काेई रिस्क

तैयारी. डीएम ने सीसीटीवी लगाने का दिया निर्देश खुले में बिना लाइसेंस के मांस की बिक्री पर करें कार्रवाई ऑटो में अश्लील गीत बजे, ताे करें सख्त कार्रवाई रामनवमी व छठ पर्व में हाे बेहतर विधि व्यवस्था का प्रबंध गया : चार-पांच अप्रैल काे रामनवमी है. पांच अप्रैल की शाम काे रामनवमी का जुलूस निकाला […]

तैयारी. डीएम ने सीसीटीवी लगाने का दिया निर्देश

खुले में बिना लाइसेंस के मांस की बिक्री पर करें कार्रवाई
ऑटो में अश्लील गीत बजे, ताे करें सख्त कार्रवाई
रामनवमी व छठ पर्व में हाे बेहतर विधि व्यवस्था का प्रबंध
गया : चार-पांच अप्रैल काे रामनवमी है. पांच अप्रैल की शाम काे रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा. विधि-व्यवस्था के दृष्टिकाेण से यह काफी संवेदनशील त्याेहार है. यह बातें शनिवार को डीएम कुमार रवि ने कहीं. वे समाहरणालय सभाकक्ष में रामनवमी व चैती छठ पर्व की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. डीएम ने रामनवमी जुलूस के लिए तय मार्गाें पर विशेष ध्यान देने वव वैकल्पिक मार्ग भी चिह्नित करने का निर्देश दिया. सभी थानाध्यक्षाें काे मार्गाें का निरीक्षण व सत्यापन कर आयाेजन समिति के साथ मार्ग के संबंध में बैठक करने को कहा गया. इसमें गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर ऐसे व्यक्तियाें के
विरूद्ध 107 व सीसीए की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के मद्देनजर किसी प्रकार का रिस्क न लें. जहां भी जरूरत है अनिवार्य रूप से सीसीटीवी, आइपी सीसीटीवी स्थापित करें. मार्गाें में पर्याप्त राेशनी जरूरी है. चिह्नित स्थानाें पर बैरिकेडिंग करायी जाये. जुलूस की वीडियाेग्राफी होगी. जहां पहले विवाद हुआ है, वहां स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक हो. आयाेजन समिति के साथ भी थाना स्तर पर बैठक कर लें. डीजे के संदर्भ में हाइ काेर्ट द्वारा पारित आदेश के आलाेक में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. खुले में बिना लाइसेंस के मांस बिक्री के बारे में नगर निगम के प्रावधानाें के तहत कार्रवाई करने काे कहा. उन्हाेंने कहा कि ऑटो में अश्लील गाना बजाने की शिकायत मिल रही है. इस मामले में सख्त कार्रवाई करें.
एसएसपी गरिमा मलिक ने सभी थानाध्यक्षाें काे निर्देश दिया कि आनेवाले निकाय चुनाव काे देखते जाे भी निराेधात्मक कार्रवाई हाे वह करें. पिछले दिनाें जाे भी डीजे डिफॉल्टर के रूप में चिह्नित किये गये हैं, उन्हें नाेटिस दें आैर चेतावनी दें कि फिर भूल हुई ताे डीजे जब्त कर दुकान बंद की जा सकती है. शराबबंदी पर कड़ी नजर रखें. एसएसपी ने कहा जिला स्तर पर टीम बनाकर शराबबंदी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिस थाना में ऐसे मामले पकड़े जायेंगे, उसके थानाध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई हाेगी. बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर अायुक्त विजय कुमार, डीआरडीए के निदेशक शशि शेखर चाैधरी, सदर एसडीआे विकास कुमार जायसवाल, सिटी डीएसपी आलाेक कुमार सिंह, वरीय जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावा जिला स्तर के अधिकारी व थानाध्यक्ष माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें