26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने की बैठक

जमालपुर : वित्त रहित बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ जिला इकाई मुंगेर की आवश्यक बैठक मंगलवार को डा यूपी वर्मा अच्छूृराम हरिलाल बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर में हुई. अध्यक्षता कुमुद कुमारी सिन्हा ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक संघ की मांग को सरकार पूरी तरह से मान नहीं लेती है, […]

जमालपुर : वित्त रहित बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ जिला इकाई मुंगेर की आवश्यक बैठक मंगलवार को डा यूपी वर्मा अच्छूृराम हरिलाल बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर में हुई. अध्यक्षता कुमुद कुमारी सिन्हा ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक संघ की मांग को सरकार पूरी तरह से मान नहीं लेती है, तब तक आगामी पहली अप्रैल से आरंभ होने वाले माध्यमिक स्तरीय मूल्यांकन का कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. कहा गया कि प्रदेश सरकार वित्तरहित विद्यालय कर्मियों को अब तक केवल छला है. जबकि हम कर्मचारी अपनी मांगों को लगातार उठा रहे हैं.

बताया गया कि उनकी मांगों में वित्तरहित कर्मियों को वेतन मान देने, वर्ष2010 से रूके हुए अनुदान को यथाशीघ्र भुगतान करने, वित्त रहित सभी विद्यालयों में सरकारी विद्यालयों के समान समस्त सुविधायें प्रदान करने तथा माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार समान काम के लिए समान वेतन व्यवस्था लागू करने की मांग शामिल हैं. इस मौके पर सचिव उदय चंद्र, राज्य स्तरीय प्रतिनिधि डा आमोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, प्रवीण सिंह, रामचंद्र सिंह, प्रेमलता देवी, नागेश्वर दास, मुकेश कुमार, गुणानन्द, अनिल, पंकज तथा सुभाष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें