28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उठ गयी राशि, नहीं हुआ योजनाओं का संचालन

भारी भरकम राशि में अनियमितता किये जाने की खबर फैलते ही विभाग में हड़कंप व्याप्त है सुपौल : सरकारी योजनाओं में इस कदर लूट-खसोट मची है कि वर्षों पहले उठाव की गयी अग्रिम राशि के बाद योजना का न तो संचालन किया गया और न ही राशि का समायोजन ही. वित्तीय वर्ष 16-17 में लाखों […]

भारी भरकम राशि में अनियमितता किये जाने की खबर फैलते ही विभाग में हड़कंप व्याप्त है

सुपौल : सरकारी योजनाओं में इस कदर लूट-खसोट मची है कि वर्षों पहले उठाव की गयी अग्रिम राशि के बाद योजना का न तो संचालन किया गया और न ही राशि का समायोजन ही. वित्तीय वर्ष 16-17 में लाखों रुपये अग्रिम की राशि निकासी के बाद भी योजना का संचालन नहीं कराया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है. मामला जिले के राघोपुर प्रखंड से जुड़ा हुआ है. जहां पिछले वित्तीय वर्ष में नौ पंचायत सेवकों ने योजना मद से करीब 75 लाख रुपये का अग्रिम उठाव किया है.
अग्रिम राशि उठाव करने वाले अधिकांश पंचायत सेवकों का अन्य प्रखंडों में स्थानांतरण भी हो गया है. साथ ही एक पंचायत सचिव की मौत भी हो चुकी है. लिहाजा बीडीओ ने इन पंचायत सचिवों को अग्रिम का समायोजन जल्द करने की हिदायत दी है. बावजूद इसके अब तक न तो योजना का ही संचालन कराया गया और न ही उक्त लोगों द्वारा समायोजन का कार्य ही पूर्ण किया गया है.
मामला सामने आते ही विभाग में हलचल
गौरतलब हो कि भारी भरकम राशि में अनियमितता किये जाने की खबर फैलते ही विभाग में हड़कंप व्याप्त है. मामले के बाबत स्थानीय आरटीआइ कार्यकर्ता दुर्गा चौधरी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली से आजिज होकर वे विभिन्न योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग से प्राप्त किया. जहां जानकारी उपलब्ध होते ही उन्होंने पाया कि सरकारी मुलाजिमों द्वारा किस तरीके से पेंशन, डीजल अनुदान सहित कई योजनाओं की राशि का दुरुपयोग किया गया है. इधर मामला सरेआम होने के बाद प्रखंड िवकास पदाधिकारी राघोपुर ने संबंधित पंचायत सचिवों को नोटिस भेजने सहित संबंधित प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को भी प्रतिवेदित किया है.
सरकारी योजनाओं में मची है लूट
मामला जिले के राघोपुर प्रखंड का
अग्रिम राशि लेने वाले पंचायत सचिवों की सूची
पंचायत सचिव राशि
1. रवींद्र कुमार राय – 1605535
2. छेड़ी शर्मा – 186675
3. लक्ष्मी प्रसाद यादव – 2700
4. राजेश्वरी ऋषिदेव – 565750
5. मोहिउद्दीन – 281200
6. लालचंद उरांव – 1137300
7. घनश्याम सिंह- 286000
8. रवींद्र राय – 1165116
9. राजेश्वरी ऋषिदेव – 510700
10. मुस्तफा कमाल उद्दीन – 872500
11. महेंद्र रजक – 300000
12. लक्ष्मी प्रसाद यादव – 607500
कुल -7529976

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें