27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डाका और लूटकांड के तीन अपराधी गिरफ्तार

मधुबनी : अंतरजिला अपराध गिरोह के तीन सदस्यों को हरलाखी पुलिस ने मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों अपराधी नेपाली सीमा क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. वाहन जांच के क्रम में तीनों शातिर को हरलाखी में पुलिस ने दबोचा. उक्त तीनों अपराधी से पूछताछ में दरभंगा, मधुबनी एवं […]

मधुबनी : अंतरजिला अपराध गिरोह के तीन सदस्यों को हरलाखी पुलिस ने मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों अपराधी नेपाली सीमा क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. वाहन जांच के क्रम में तीनों शातिर को हरलाखी में पुलिस ने दबोचा. उक्त तीनों अपराधी से पूछताछ में दरभंगा, मधुबनी एवं सीतामढ़ी जिले में किये चोरी व लूट कांड का खुलासा हुआ है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा.
श्री बरनवाल ने बताया कि हाल में बेनीपट्टी में ग्राहक सेवा केंद्र के तीन लाख के लूट के मामले में भी गिरफ्तार आरोपी शामिल था. हालांकि उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र के लूट के मामले में अपराधियों ने स्वीकार किया है कि उक्त घटना में 19500 रुपया ही लूट में हाथ लगा. इस मामले की अलग से जांच होगी. गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद दास, रंजन यादव एवं कुंदन कुमार शामिल है. प्रमोद दास कलना बासोपट्टी एवं रंजन यादव व कुंदन कुमार कलुआही का निवासी है.
अपराधियों द्वारा किये गये कांडों की सूची. एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच के क्रम में गिरफ्तार आरोपितों पर छह आपराधिक घटनाओं में प्राथमिकी के विवरण प्राप्त हुआ है. इनमें बेनीपट्टी कांड संख्या 166/17, धरा 392, बासोपट्टी थाना कांड संख्या 112/17 धारा 379, 395 थाना रून्नी सैदपुर जिला सीतामढ़ी कांड संख्या 327/17 धारा 395 थाना सिमरी जिला दरभंगा कांड संख्या 82/17 धारा 395 बेनीपट्टी थाना कांड संख्या 108/17 धारा 395 है.
डाका व लूट है प्रमुख अपराध . एसपी ने बताया कि इस गिरोह ने गृहभेदन, बाइक चोरी, लूट, डकैती सहित अन्य जघन्य अपराध किया जाता था.
एक दिन में कई घटनाओं को अंजाम दिया करता था. इस गिरोह के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी दरभंगा जिला में लूट कांड के दौरान हुआ. इनमें निकेश झा, रोहित कुमार साह, अमित कुमार राउत, अजय कुमार एवं सुमन कुमार शामिल है. जबकि मधुबनी जिला में मुकेश दास, कुंदन कुमार, प्रमोद दास एवं रंजन कुमार यादव की गिरफ्तारी हुई है.
तीन अपराधी अब भी फरार. एसपी ने बताया कि इस गिरोह के तीन अपराधी अजीत दास, चंदन कुमार एवं शिव नंदन कुमार अब भी फरार है. इन अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस को पुरस्कृत करने की घोषणा भी पुलिस अधीक्षक ने की.
युवा अपराधियों का नया गिरोह
एसपी ने बताया कि युवा अपराधियों के इस गिरोह में 14 लोग शामिल हैं. इनमें सरगना निकेश कुमार सहित पांच अपराधियों की गिरफ्तारी दरभंगा जिला में हो चुकी है. चार अपराधी की गिरफ्तारी मधुबनी जिला में भी हो चुकी है.
यह अपराधी एक साथ 8 से 10 की संख्या में तेज रफ्तार बाइक चलाकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. अपराधियों से पूछताछ के क्रम में सीतामढी जिला के रून्नीसैदपुर से डकैती के दौरान लूटे गये मोटर साइकिल बीआर 06 एई 3920 नंबर की गाड़ी एवं बेनीपट्टी में लूटा गया एक बैग बरामद किया गया है. जिसमें लूटे गये पासपोर्ट, पैनकार्ड, चेकबुक एवं ब्लैंक चेक बरामद किया गया है.
गिरोह के सभी सदस्य मधुबनी के
एसपी ने बताया कि इस गिरोह के सभी सदस्य मधुबनी जिले के ही है. इसके सरगना सहित तीन अपराधी बेनीपट्टी के रहने वाले हैं.
गिरोह के निकेश झा ग्राम बलिया डीह थाना बेनीपट्टी, सोनू ठाकुर ग्राम बलिया डीह बेनीपट्टी, रोहित कुमार साह ग्राम बलिया डीह थाना बेनीपट्टी, अमित कुमार राउत, ग्राम भटसीमर थाना राजनगर, सुमन कुमार ग्राम भगतपुर लहेरियागंज थाना राजनगर, अजय कुमार ग्राम रामगंज वार्ड नंबर 2 लहेरियागंज थाना राजनगर, रोहित उर्फ राहुल ग्राम सकरी थाना सकरी, अन्नू उर्फ नीरज दास भगत सिंह कॉलोनी नगर थाना, मुरारी सिंह ग्राम कपरिया थाना खजौली, रंजन कुमार यादव ग्राम व थाना कलुआही, कुंदन कुमार ग्राम थाना कलुआही, प्रमोद कुमार दास ग्राम कलना थाना हरलाखी, मुकेश दास ग्राम अंडीपट्टी थाना राजनगर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें