29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर 24 परगना में अज्ञात बुखार से फिर दो महिलाओं की मौत

कोलकाता़: उत्तर 24 परगना जिले के कई इलाकों में डेंगू और अज्ञात बुखार से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. रविवार को दो अस्पतालों में अज्ञात बुखार से पीड़ित दो महिलाओं की मौत हो गयी़ पहली घटना रविवार रात बारासात अस्पताल में हुई. यहां इलाजरत अमीना मजुमदार (45) की मौत हो गयी़ वह हाबरा […]

कोलकाता़: उत्तर 24 परगना जिले के कई इलाकों में डेंगू और अज्ञात बुखार से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. रविवार को दो अस्पतालों में अज्ञात बुखार से पीड़ित दो महिलाओं की मौत हो गयी़ पहली घटना रविवार रात बारासात अस्पताल में हुई. यहां इलाजरत अमीना मजुमदार (45) की मौत हो गयी़ वह हाबरा के रानीपुर इलाके की रहने वाली थी़ परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में अॉक्सीजन नहीं होने के कारण अमीना की जान चली गयी. गत सप्ताह अज्ञात बुखार होने पर अमीना को हाबरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था़ दो दिन तक तबीयत में कोई सुधार नहीं होने पर शनिवार रात में डॉक्टरों ने बारासात अस्पताल रेफर कर दिया.

आरोप है कि मरीज को वहां भर्ती कराने पर बाहर से दवा लाने को कहा गया़ काफी खोजने के बावजूद किसी दुकान में दवा नहीं मिली. वापस लौटने पर डॉक्टरों ने कहा कि उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है, ऑक्सीजन की जरूरत है.

इसकी व्यवस्था बाहर से करनी होगी. इसके कुछ देर बाद ही अमीना की मौत हो गयी़ इससे गुस्साए मरीज के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. दूसरी घटना बसीरहाट ओशिना इलाके की है़ यहां अज्ञात बुखार पीड़ित टूंपा दास (22) नामक महिला की मौत हो गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें