28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार : दीवाली के अवसर पर पटाखों से दूर रहने की अपील, जान लें ये नये निर्देश…

पटना : दीपावली को पटाखों से दूररहनेकी अपील करते हुए मंगलवारको बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षदद्वारा आम लोगों को जागरूक करने केउद्देश्य से एकविज्ञापनजारी किया गया है. इसमें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा गया है कि दीपों की रौशनी से जगमग हो आपकी दीवाली. साथ ही पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील करते […]

पटना : दीपावली को पटाखों से दूररहनेकी अपील करते हुए मंगलवारको बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षदद्वारा आम लोगों को जागरूक करने केउद्देश्य से एकविज्ञापनजारी किया गया है. इसमें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा गया है कि दीपों की रौशनी से जगमग हो आपकी दीवाली. साथ ही पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील करते हुए कहा गया है कि पटाखाें को ना कह बनायें स्वच्छ वातावरण, लायें अपनी खुशहाली.

जारी कियेगये ये जरूरी निर्देश…
– रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे के बीच किसी प्रकार का पटाखा आदि का प्रयोग न करें.

– शांत क्षेत्र यथा सभी प्रकार के चिकित्सालय, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थल एवं न्यायालय से 100 मीटर के दायरे में पटाखें का प्रयोग न करें.

– उच्च शक्ति वाले पटाखे, जाे प्रस्फोटन बिंदु से 4 मीटर की दूरी पर 125 डेसीबल (ए इम्पलसिव) या 145 डेसीबल (सी.) से अधिक शोर कर सकते हैं, का विनिर्माण, विक्रय या उपयोग वर्जित है.

– पटाखों एवं आतिशबाजी के अनियंत्रित प्रयोग से ध्वनि एवं वायु प्रदुषण होता है. उच्च शक्ति वाले पटाखे तथा सिरीज-ज्वाइंअ क्रैकर्स आदि के प्रयोग से अस्थायी-स्थायी बहरापन अनिद्रा, मानसिक तनाव, श्वांस जनित बीमारियां आदि हो सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें