20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण जरूरी : डीआइजी

बोकारो : झारखंड राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता बुधवार को सेक्टर 12 स्थित झारखंड सशस्त्र पुलिस जैप-4 के प्रांगण में शुरू हुई. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक कोयलांचल प्रभात कुमार ने प्रतियोगिता की शुरुआत की. जैप-4 के समादेष्टा नौशाद आलम ने टीम […]

बोकारो : झारखंड राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता बुधवार को सेक्टर 12 स्थित झारखंड सशस्त्र पुलिस जैप-4 के प्रांगण में शुरू हुई. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक कोयलांचल प्रभात कुमार ने प्रतियोगिता की शुरुआत की.
जैप-4 के समादेष्टा नौशाद आलम ने टीम मैनेजर व खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि का परिचय कराया. सभी टीमों ने मार्च पास्ट किया. प्रतियोगिता में उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर, पलामू, कोल्हान, कोयलांचल, रेल व जैप समेत कुल आठ टीमें हैं. मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण जरूरी है. खिलाड़ियों को लक्ष्य भेदने के लिए धैर्य रखना भी जरूरी है. खिलाड़ी श्रेष्ठ प्रदर्शन करें व झारखंड टीम को मजबूत बनाएं.
श्री कुमार को प्रतिक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. जैप-4 के पुलिस उपाधीक्षक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह में पुलिस अधीक्षक बोकारो कार्तिक एस, एसी जुगनू मिंज व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें