28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

NDA में भाजपा के बाद रालोसपा की चर्चा दिल्ली तक : उपेंद्र

मुंगेर : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में रालोसपा मजबूती के साथ है. जहां तक टिकट बंटवारे की बात है तो एनडीए में अभी तक टिकट का बंटवारा नहीं हुआ है. मुझे उम्मीद है कि टिकट बंटवारे में रालोसपा की हिस्सेदारी मजबूत रहेगी. वे शनिवार को मुंगेर […]

मुंगेर : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में रालोसपा मजबूती के साथ है. जहां तक टिकट बंटवारे की बात है तो एनडीए में अभी तक टिकट का बंटवारा नहीं हुआ है. मुझे उम्मीद है कि टिकट बंटवारे में रालोसपा की हिस्सेदारी मजबूत रहेगी. वे शनिवार को मुंगेर में पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि चुनाव राजनीतिक पार्टियों के लिए परीक्षा का समय होता है. इसलिए सभी कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए में भाजपा को छोड़कर रालोसपा ही एक मात्र पार्टी है जिसकी चर्चा दिल्ली तक हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता अपने नेता को जीत दिला कर संसद भेजने का काम करेंगे.

पटना में कुशवाहा समाज के राजभवन मार्च में शामिल लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार की पुलिस अपराधियों को सर बैठाती है. जबकि, अपने अधिकार की रक्षा के लिए आंदोलन कर रही सीधी-साधी जनता को लाठी से पीठ कर अपना रौब दिखाती है. कुशवाहा समाज के लोगों पर किया गया पुलिसिया कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने पटना में हुए सिपाही विद्रोह की घटना को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें