33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आज का इतिहास : हरियाणा की ‘लाडो’ ने जीता मिस वर्ल्ड का खिताब

नयी दिल्ली : साल के 11वें महीने के 18वें दिन की बात करें, तो पिछले साल की एक गौरवपूर्ण घटना के कारण इस दिन ने इतिहास में अपनी एक खास जगह बनायी है. 18 नवंबर, 2017 को भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा की परंपरा को […]

नयी दिल्ली : साल के 11वें महीने के 18वें दिन की बात करें, तो पिछले साल की एक गौरवपूर्ण घटना के कारण इस दिन ने इतिहास में अपनी एक खास जगह बनायी है. 18 नवंबर, 2017 को भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा की परंपरा को आगे बढ़ाया. हरियाणा के सोनीपत में जन्मी मानुषी ने 17 साल बाद यह खिताब देश के नाम किया. इससे पहले वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने इस खिताब को जीतकर उन गौरवपूर्ण क्षणों पर भारत का नाम लिख दिया था.

मानुषी ने मातृत्व को दुनिया का सबसे अधिक वेतन पाने योग्य काम बताकर निर्णायकों को प्रभावित किया. देश-दुनिया के इतिहास में 18 नवंबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1918 : उत्तर-पूर्वी यूरोपीय देश लातविया ने रूस से स्वतंत्रता की घोषणा की.

1948 : बिहार की राजधानी पटना के निकट स्टीमर ‘नारायणी’ के दुर्घटनाग्रस्त होने से 500 लोग डूबे.

1959 : विमानवाहक पोत एचएमएस हर्मुज को ब्रिटिश रॉयल नेवी में शामिल किया गया, जिसे 1984 में सेवामुक्त करके भारत को बेच दिया गया.

1987 में इसे आईएनएस विराट के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया, जहां इसने 30 वर्ष तक अपनी सेवाएं दीं.

1976 : स्पेन की संसद ने 37 बरस की तानाशाही के बाद देश में लोकतंत्र की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

1978 : दक्षिण अफ्रीका के गुयाना में एक धार्मिक समुदाय पीपुल्स टैंपल क्रिश्चियन चर्च के सदस्यों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली. शीतल पेय में जहर डालकर पीने से 900 से ज्यादा लोगों की मौत. इनमें 276 बच्चे थे.

1994 : फिलीस्तीनियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को संयुक्त राष्ट्र ने मान्यता प्रदान की.

2002 : हैंस ब्लिक्स के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र हथियार निरीक्षकों का पहला दल बगदाद पहुंचा.

2008 : केंद्र सरकार ने वैश्विक आर्थिक मंदी से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए आधारभूत ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में 50,000 करोड़ रुपये देने का निर्णय किया.

2013 : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यान भेजा.

2017 : भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें