27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने की जगह दही-चूड़ा खाते रहे टुनटुन साह, गुस्साये विरोधी पार्षदों ने उनके चेंबर को तोड़ डाला

भागलपुर : जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को गिर गया. प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मंगलवार को बैठक में अध्यक्ष समेत 20 सदस्य नहीं आये. इस वजह से अविश्वास प्रस्ताव रद्द हो गया और अध्यक्ष टुनटुन साह की कुर्सी बच गयी. इससे भड़के विरोधी पार्षदों […]

भागलपुर : जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को गिर गया. प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मंगलवार को बैठक में अध्यक्ष समेत 20 सदस्य नहीं आये. इस वजह से अविश्वास प्रस्ताव रद्द हो गया और अध्यक्ष टुनटुन साह की कुर्सी बच गयी. इससे भड़के विरोधी पार्षदों ने दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की. हंगामे के दौरान जिसके भी हाथ में जो आया वहीं पटक कर तोड़ डाला.
उपाध्यक्ष व डीडीसी की मौजूदगी में सभागार से बाहर आकर जिप सदस्यों ने पहले अध्यक्ष का नेम प्लेट तोड़ा, फिर कार्यालय के भीतर तोड़फोड़ करते हुए पंखे व एसी तोड़ डाले. इसके बाद कार्यालय में तालाबंदी कर दी. उन लोगों ने जिप उपाध्यक्ष व डीडीसी को चेतावनी दी कि जब तक सात बिंदुओं पर फैसला नहीं होता, तब तक ताला लगा रहेगा.
गौरतलब है कि बैठक पूर्व निर्धारित थी. हंगामे के आसार भी थे, बावजूद इसके जिला परिषद सभागार के पास न तो कोई दंडाधिकारी था और न ही पुलिसकर्मी की ही तैनाती थी. इस बात का आक्रोशित जिप सदस्यों ने जम कर फायदा उठाया.
  • जिला परिषद के इतिहास का नया अध्याय, पर शर्मिंदा करनेवाला
  • पहले से तय थी अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक, फिर भी न दंडाधिकारी थे और न ही थी पुलिस
  • पहले जिप अध्यक्ष का नेम प्लेट तोड़ा, फिर चेंबर में की तोड़फोड़, मन नहीं माना तो जड़ दिया ताला
  • नाराज जिप सदस्यों ने दी चेतावनी, जब तक सात बिंदुओं पर नहीं होगा फैसला, अध्यक्ष के चेंबर में लगा रहेगा ताला
  • बोले बीडीओ : सीडी चेक कर कराऊंगा मामला दर्ज
  • ऊपर बैठे थे डीडीसी, नीचे चल रहा था हंगामा
घटनाक्रम
11:00- जिप सभागार में उपाध्यक्ष आरती कुमारी व 10 सदस्य आये
11:30- डीडीसी सुनील कुमार पहुंचे व उपाध्यक्ष आरती कुमारी की अध्यक्षता में सदन में कार्यवाही की तैयारी शुरू की
11:40- सदन में जिप अध्यक्ष के खिलाफ आरोपित बिंदु पर बहस शुरू
12:14- सदन में कोरम पूरा नहीं होने पर अविश्वास प्रस्ताव गिरा, साथ ही सदन भंग होने की घोषणा हुई
12:17- सदन भंग होने के बाद नीचे आये आक्रोशित पार्षदों व उनके समर्थकों ने जिप अध्यक्ष के कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी
12:18- डीडीसी ने सदर एसडीओ से दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति को लेकर फोन किया
12:22- डीएम के गोपनीय से भी तकनीकी अभियंता की बैठक को लेकर फोन गया
12:30- जिप अध्यक्ष के कमरे में तालाबंदी की गयी
12:35-जोगसर टीओपी प्रभारी अपनी टीम के साथ आये, गोराडीह के बीडीओ प्रभात केसरी भी पहुंचे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें