26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अमेरिका-उत्तर कोरिया के तनाव से शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 350 अंक तक टूटा

मुंबर्इः अमेरिका आैर उत्तर कोरिया के बीच उपजे राजनीतिक तनाव के चलते सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों के कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है. हफ्ते के पहले दिन ही दोपहर बाद के कारोबार में बीएसर्इ का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 350 अंक तक गिर गया. वहीं, निफ्टी भी फिसलकर 9,850 के स्तर पर […]

मुंबर्इः अमेरिका आैर उत्तर कोरिया के बीच उपजे राजनीतिक तनाव के चलते सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों के कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है. हफ्ते के पहले दिन ही दोपहर बाद के कारोबार में बीएसर्इ का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 350 अंक तक गिर गया. वहीं, निफ्टी भी फिसलकर 9,850 के स्तर पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ेंः सेंसेक्स 31,233 अंक की नयी उंचाई पर, निफ्टी 9,638 पर

सोमवार को दोपहर बाद प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 350 अंक की गिरावट के साथ 31,571 के स्तर पर और निफ्टी 104 अंक की कमजोरी के साथ 9860 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 1.32 फीसदी और स्मॉलकैप में 2.02 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा मुनाफावसूली रीयल्टी क्षेत्र में करीब 2.62 फीसदी तक देखी जा रही है.

घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट बीते 5 दिनों से जारी है. बीते पांच दिनों में निफ्टी करीब तीन फीसद टूट गया. निफ्टी 10150 के स्तर से फिसलकर 9850 के स्तर पर आ गया. वहीं, सेंसेक्स भी इस दौरान 2.59 फीसदी तक टूट गया. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. दिग्गज शेयरों में इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, अडाणी पोर्ट्स, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक औक एसबीआईएन के शेयर्स में गिरावट है.

बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुल संकेत देखने को मिल रहे हैं. जापान का निक्केई 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 20384 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 3340 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,590 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 2377 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 287.50 अंक यानि 0.90 गिरकर 31,634.94 अंक पर खुला. बाद में इसकी स्थति और खराब हो गयी. पिछले चार सत्र के कारोबार में इसमें 501.22 अंक की गिरावट देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें