27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आइएमएफ प्रमुख के उत्साहजनक बयान से सेंसेक्स व निफ्टी नयी ऊंचाई पर

मुंबई : भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लैगार्ड की प्रोत्साहन भरी टिप्पणी के बाद साेमवारको सेंसेक्स 200.95 अंक चढ़ कर 32,633.64 अंक और निफ्टी 63.40 अंक की बढ़त के साथ 10,230.85 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. ब्रोकरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के […]

मुंबई : भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लैगार्ड की प्रोत्साहन भरी टिप्पणी के बाद साेमवारको सेंसेक्स 200.95 अंक चढ़ कर 32,633.64 अंक और निफ्टी 63.40 अंक की बढ़त के साथ 10,230.85 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. ब्रोकरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के उत्साहजनक परिणाम और दिवाली से पहले कारोबार में तेजी के चलते शेयर बाजार में लिवाली का रुख दिखायी दिया. इसके अलावा दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 64.68 पर पहुंच जाने से भी बाजार को समर्थन मिला. आइएमएफ की प्रमुख क्रिस्टीन ने शनिवार को कहा था कि मध्यम अवधि में देखा जाये तो भारतीय अर्थव्यवस्था एक मजबूत रास्ते पर है. इसकी वजह से भी लिवाली को समर्थन मिला.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सोमवार को 63.40 अंक यानी 0.62फीसदी चढ़ कर 10,230.85 अंक के नये उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, यह अपने पूर्व के 10,242.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर को पार नहीं कर पाया. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी 200.95 अंक सुधर कर 32,633.64 की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के समय यह 32,687.32 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इससे पहले यह एक अगस्त को 32,575.17 अंक और दो अगस्त को 32,686.48 अंक के उच्च स्तर को छू चुका है. पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 598.70 अंक की वृद्धि देख गयी. सितंबर के थोक मूल्य सूचकांक के 2.60फीसदी तक गिर जाने और घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की खरीद से शेयर बाजार में तेजी देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें