20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डर के मारे घर छोड़ कर भागे मुखिया

बिजलपुर पंचायत के मुखिया हैं संजीव कुमार मंगलवार को घर पर हुई थी गोलीबारी पहले मांगी गयी थी रंगदारी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी सत्तरकटैया : रंगदारी की मांग, जान मारने की धमकी, उसके बाद घर में गोलीबारी से दहशतजदा बिजलपुर मुखिया संजीव कुमार ने अपने परिवार के साथ घर छोड़ […]

बिजलपुर पंचायत के मुखिया हैं संजीव कुमार

मंगलवार को घर पर हुई थी गोलीबारी
पहले मांगी गयी थी रंगदारी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी
सत्तरकटैया : रंगदारी की मांग, जान मारने की धमकी, उसके बाद घर में गोलीबारी से दहशतजदा बिजलपुर मुखिया संजीव कुमार ने अपने परिवार के साथ घर छोड़ दिया है. मंगलवार रात उनके घर पर गोलीबारी की गयी थी. पुलिस ने एक कारतूस भी मौके से बरामद किया था. पूरे मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी.
जानकारी के अनुसार, बिजलपुर मुखिया का परिवार गोलीबारी के बाद से दहशत में है. डर के मारे मुखिया परिवार सहित कहीं अन्य शिफ्ट हो गये हैं. धमकी के बाद उन्हें जान पर खतरा महसूस हो रहा है. मंगलवार की देर रात तीन चक्र गोलियां चली थीं. मुखिया अगर अपने बेड पर सोये होते, तो शायद उनको गोली लग गयी होती. गरमी की वजह से फर्श पर सोने के कारण उनकी जान बच गयी. इस पंचायत के पूर्व मुखिया भी अपराधियों की गोली से मारे जा चुके हैं.
पंचायत व इलाके का दबंग तथा धनी व्यक्ति उपेंद्र नारायण यादव की अपराधियों ने घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. गरीबी से संघर्ष कर मुखिया बने संजीव कुमार घटना के बाद काफी भयभीत हो गये हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन ने अब तक इस बात को गंभीरता से नहीं लिया है. मुखिया की मांग अनसुना कर दी गयी है. मुखिया संजीव पंचायत चुनाव जीतने के बाद से ही जान पर खतरा बताते हुए बॉडी गार्ड की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी है.
जनप्रतिनिधियों ने की जांच की मांग
बिजलपुर मुखिया से रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी के बाद घर पर गोलीबारी करने की घटना की निंदा करते हुए जनप्रतिनिधियों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से जांच कराने की मांग की है. प्रमुख माखन यादव, जिला पार्षद पिंटू कुमार, प्रियंका आनंद, मुखिया संघ के अध्यक्ष ओकाही मुखिया रणधीर यादव,
संघ के उपाध्यक्ष सत्तर मुखिया विजय लक्ष्मी, सचिव भेलवा मुखिया केवल यादव, कोषाध्यक्ष पुरीख मुखिया ब्रह्मदेव देव सहित कई ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से अपने स्तर से जांच कर दोषी को गिरफ्तार करने तथा बिजलपुर मुखिया को सरकारी बॉडीगार्ड देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें