26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डेमू रैक से नहीं चली पैसेंजर ट्रेन

29 अप्रैल से होना था ट्रेनों का परिचालन मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से रक्सौल व नरकटियागंज के लिए शनिवार से चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन डेमू रैक से नहीं हो सका. पूर्व मध्य रेल ने पिछले सप्ताह इसकी अधिसूचना जारी की थी, लेकिन डेमू रैक नहीं पहुंचने के कारण पैसेंजर ट्रेन पूर्व की तरह डीजल इंजन […]

29 अप्रैल से होना था ट्रेनों का परिचालन

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से रक्सौल व नरकटियागंज के लिए शनिवार से चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन डेमू रैक से नहीं हो सका. पूर्व मध्य रेल ने पिछले सप्ताह इसकी अधिसूचना जारी की थी, लेकिन डेमू रैक नहीं पहुंचने के कारण पैसेंजर ट्रेन पूर्व की तरह डीजल इंजन से ही चला. बता दें कि 55211 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन शनिवार से नंबर बदल 75203 मुजफ्फरपुर-रक्सौल डेमू के रूप में चलना था. इसके अलावा 55212 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 75204 रक्सौल-मुजफ्फरपुर डेमू रैक से होना था. गाड़ी संख्या 55219 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन 75205 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज डेमू रैक, गाड़ी संख्या 55210 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन 75206 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर डेमू रैक के रूप में चलनी है.
बेहोश यात्री का जंकशन पर हुआ इलाज : मुजफ्फरपुर. डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस से दीमापुर से यात्रा कर रहे एक यात्री शनिवार को अचानक बीमार पड़ गये. उन्हें यात्रा के दौरान ही मिर्गी की शिकायत आने लगी. वे बार-बार बेहोश हो जा रहे थे. बोगी के अन्य यात्रियों ने कंट्रोल को इसकी सूचना दी. इसके बाद गाड़ी के मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचने के बाद आरपीएफ ने रेल डॉक्टर को बुला अविलंब यात्री का इलाज कराया. बेहाेश यात्री अशर्फी महतो राजेपुर नवादा के रहनेवाले है. करीब एक घंटे तक उनका इलाज करने के बाद जब स्थिति सामान्य हुआ. इसके बाद उन्हें जाने की इजाजत दी गयी. यात्री के साथ उनकी पत्नी यात्रा कर रही थी. यात्री ने जाते वक्त आरपीएफ व रेलवे को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें