37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

किराना मंडी में आग से 20 लाख से अधिक की क्षति

अगलगी. थोक किराना दुकान सहित छह दुकानें जल कर राख मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के गिलेशन बाजार में सोमवार की देर रात भीषण अगलगी हो गयी. इस अगलगी में छह दुकान जल कर राख हो गया. बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट से लगी. इसमें दुकान में रखे करीब 20 लाख रुपये […]

अगलगी. थोक किराना दुकान सहित छह दुकानें जल कर राख

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के गिलेशन बाजार में सोमवार की देर रात भीषण अगलगी हो गयी. इस अगलगी में छह दुकान जल कर राख हो गया. बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट से लगी. इसमें दुकान में रखे करीब 20 लाख रुपये के सामान के जल जाने की बात बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात करीब 12:30 बजे मेसर्स देव साह भोला साह के दुकान में अचानक आग लग गयी. फिर देखते ही देखते इस दुकान के बगल के राज कुमार प्रसाद,
शत्रुघ्न नायक, नायक एजेंसी एवं अखिलेश भगत की दुकान तक आग फैल गयी. आग लगने की सूचना जब दुकानदारों को लगी तो दुकानदारों ने इसकी सूचना तत्काल ही अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. आग की लपटें को देखते हुए अग्निक चुनचुन कुमार एवं राकेश कुमार ने बेनीपट्टी एवं झंझारपुर फायर स्टेशन को इसकी सूचना दी एवं वहां से दो बड़ी वाहन की मांग की. दोनों जगहों से वाहन को भेजा गया. चार अग्निशमन वाहन की गाड़ी सुबह करीब पांच बजे सुबह तक आग बुझाने में लगी रही.
िगलेशन बाजार में आग का तांडव : गिलेशन बाजार में लगी आग की सूचना रात में ही दुकानदारों को लग गयी. मंडी में सैकड़ों की संख्या में दुकानदार पहुंच गये. किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद साह भी रात में ही मौके पर पहुंच गये. उन्होंने बताया है रामदेव साह भोला साह के थोक किराना दुकान पूरी तरह जल कर राख हो गया. जबकि अशोक साह के दुकान को भी आग से काफी क्षति पहुंचा है. शेष अन्य दुकानों को भी काफी क्षति हुई है. श्री साह ने बताया है कि अगलगी में करीब बीस लाख का नुकसान हुआ है.
मंगलवार की सुबह गिलेशन बाजार के उस गली में जले हुए दुकानों के मालिक गमगीन अवस्था में अपने दुकानों से बाहर फेंके गये सामानों को समेट रहे थे. घटना स्थल पर दुकानदार किशुन पटवा ने बताया है कि रात में करीब 12 :30 बजे आग लगी और वे लोग एक बजे तक मौके पर पहुंच गये थे. आग की भयावहता काफी अधिक थी. फायर ब्रिगेड की तत्परता के कारण मंडी की अन्य दुकानों में आग नहीं लग सकी. अग्निशमक चुनचुन कुमार ने बताया है कि सही समय पर झंझारपुर और बेनीपट्टी से फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी आ जाने से आग बुझाने में सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में एक बड़ी एवं एक छोटी गाड़ी रहने के कारण अगलगी पर काबू पाने में परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें