25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : बनासो में तनाव के बाद शांति का माहौल, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

हजारीबाग : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो स्थित मंदिर में विक्षिप्त द्वारा कथित रूप से धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाये जाने के बाद तनाव का माहौल बन गया. इसके बाद उग्र भीड़ ने तोड़ -फोड़ की और सड़क जाम कर दिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांति बहाल हो गयी है. हजारीबाग एसपी अनूप बिरथरे, […]

हजारीबाग : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो स्थित मंदिर में विक्षिप्त द्वारा कथित रूप से धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाये जाने के बाद तनाव का माहौल बन गया. इसके बाद उग्र भीड़ ने तोड़ -फोड़ की और सड़क जाम कर दिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांति बहाल हो गयी है. हजारीबाग एसपी अनूप बिरथरे, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसडीओ सबिर अहमद ने विष्णुगढ़ और बनासो में फ़्लैग मार्च किया, साथ ही लोगो से शांति बनाए रखने को कहा. फ्लैग मार्च विष्णुगढ़ के मुख्य मार्गो एवं बनासो बस्ती में किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बनासो स्थित महामाया बागेश्वरी मंदिर परिसर में स्थित द्वारपाल मूर्ति को तोड़ – फोड़ की गयी.

घटना के समय तीन मंदिर रात्री प्रहरी बंशी पासवान, छोटू ठाकुर, सोहर बंगाली वहाँ मौजूद थे .उक्त लोगों ने बताया की मंदिर का मुख्य द्वार का गेट फांदकर एक व्यक्ति मंदिर में प्रवेश किया और धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाया. इसी बीच दरबान ने उसे पकड़ लिया. दरबान ने बताया की उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे, जो भागने में सफल रहे. है. दरबान द्वारा लोगो को सूचना दी गयी. सभी लोग मंदिर पहुँच और घटना की सूचना विष्णुगढ़ पुलिस को दी. पुलिस निरीक्षक ,सह थाना प्रभारी बिरजू गंझु मंदिर पहुँचकर पकड़े गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले आये. इस बावत एसपी ने बताया की प्रारंभिक जांच में पता चला है की आरोपी युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है,बाकी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है .मूर्ति तोड़े जाने के घटना के बाद लोग उग्र हो गए और विष्णुगढ़ गोमिया पथ को बनासो के पास जाम कर दिया जिसके कारण लगभग 2 घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा, साथ ही विष्णुगढ़ हजारीबाग पथ को विष्णुगढ़ 7 मिल चौक क पास जाम कर दिया गया.

लगभग 1 घंटे तक सड़क जाम रहा पुलिस प्रशासन के पहल पर जाम को हटाया गया. इस बीच विष्णुगढ़ और बनासो में पुलिस के साथ झड़प हुई. बनासो में एक ठेला में आग लगा दिया गया, वहीं लगभग चार दुकानों में तोड़ -फोड़ किया गया. विष्णुगढ़ में आखाडा चौक के नीचे आनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े एवं हवाई फायरिंग किया घटना को देखते हुए विष्णुगढ़ प्रखण्ड में 144 धारा लगा दिया गया है नवादा में भी झड़प की सूचना है. घटना पूरे विष्णुगढ़ में ज़ोर शोर से फैल गया स्थिति तनाव पर नियंत्रण में है बनासो में भीड़ ने पुलिस पर हल्की पथराव किया विष्णुगढ़ थाने में शांति कायम करने को लेकर हजारीबाग के डीसी एसपी के नेतृत्व में

यहाँ के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग के साथ बैठक चल रही है. पुलिस बल को काफी संख्या में मंगवाया गया है, जो विष्णुगढ़ और बनासो में कैंप कर रही है.इस बीच डीसी एसपी माँ बागेश्वरी मंदिर बनासो जा कर टूटे हुए मूर्ति का निरीक्षण किया. घटना के बाद शुक्रवार को विष्णुगढ़ एवं बनासो में दुकाने बंद रही. इस मौके पर डीएसपी सहदेव साव एसडीओ सबिर अहमद थाना प्रभारी बिरजू गंझु अंचल अधिकारी प्रधान मांझी बीडीओ रंथु महतो पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए राखने को लेकर गश्त लगा रहे थे.

मंदिर प्रबन्धक राजकिशोर पाण्डेय ने द्वार पाल मूर्ति तोड़े जाने को लेकर विष्णुगढ़ थाना में आवेदन दिया है, जिसमे घटित घटना का उल्लेख किया गया है. हजारीबाग एसपी अनूप बिरथरे ने कहा की कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है, पूरे विष्णुगढ़ में 144 धारा लगा दी गई है.फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी के आधार पर उपद्रवी चिन्हित किया जाएगा. उन्होने लोगो से कानून का साथ देने का अपील किया. एसपी ने कहा, जांच पड़ताल के बाद कारवाई की जाएगी

हजारीबाग डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा की शांति बनाए रखे विष्णुगढ़ के लोग शांति प्रिय है, शांति बनाए रखने में मदद करें. उन्होने कहा की विष्णुगढ़ और बनासो में फोर्स को लगा दिया गया है, जो शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेगा, उन्होने कहा की गलत फायदा उठाने का काम नहीं करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें