32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उग्रवाद के बादल छंटे, अब होगा विकास

घाघरा(गुमला): जिला प्रशासन ने शनिवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घाघरा प्रखंड के बदरी गांव में जनता दरबार लगाया. इसमें गुमला जिले के सभी विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. डीसी ने कई समस्याओं का समाधान ऑन द […]

घाघरा(गुमला): जिला प्रशासन ने शनिवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घाघरा प्रखंड के बदरी गांव में जनता दरबार लगाया. इसमें गुमला जिले के सभी विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. डीसी ने कई समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया. मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे, जहां सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. वहीं टीवी वैन के माध्यम से मुख्यमंत्री का भाषण भी लोगों को सुनाया गया. डीसी श्रवण साय ने कहा कि कभी यह क्षेत्र अशांत हुआ करता था, लेकिन बंदूक छोड़ कई लोग मुख्यधारा से जुड़ कर इस क्षेत्र के विकास में हाथ बंटा रहे हैं.


इस क्षेत्र से अब उग्रवाद के बादल छट गये हैं. विकास हो रहा है. अगर कहीं कोई कमी है, तो आप उन समस्याओं को बतायें, प्रशासन समस्या दूर करेगा. सरकार की मंशा है, गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे. इसी के तहत जनता दरबार लगाया गया है.

डीसी ने कहा कि जनता जागरूग होकर सरकारी योजना का लाभ उठाये. बिचौलिया के फेर में न फंसे. स्वागत भाषण प्रमुख सुनीता उरांव व मंच संचालन पंचायत सेवक कुंवर राम मोची ने किया. मौके पर एसपी चंदन कुमार झा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष समीर उरांव, उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, अनुमंडल पदाधिकारी केके राजहंस, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम पदाधिकारी नयनतारा केरकेट्टा, डीटीओ विजय कुमार वर्मा, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी संजना खलखो, एलआरडीसी अंजना दास, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, कृषि पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, डीपीआरओ पंचानन उरांव, सीओ दिनेश गुप्ता, बीडीओ विजय कुमार सोनी, प्रमुख सुनीता उरांव, थाना प्रभारी सुदामा चौधरी, पूजा कुमारी, गणेश राम महतो, कृष्ण किशोर, राम साहू, निमाज खान, गोपाल गोप, कांति कुमारी, अनिल प्रसाद, रवि पहान, तेंबू उरांव, कृष्णा लोहरा, अमित ठाकुर, खुदी राम उरांव, इंद्रप्रताप पांडेय, सुखराम उरांव, महेंद्र भगत, सिद्धनाथ सिंह, सूर्योदय तुरी, जितेंद्र मिश्र, मुरली सिंह, अरुण साहू, जगन्नाथ उरांव, अजीत कुमार, बंधनु उरांव, उमेश सारंगी, ब्रजेश सिंह व कौशल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
ग्रामीण जागरूक बनें : समीर उरांव :पूर्व विधायक समीर उरांव ने कहा सरकार एवं प्रशासन क्षेत्र के विकास के लिए कई योजना चला रही है. इसी कड़ी में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार आपके गांव में लगाया गया है. ग्रामीण जागरूक बने और अपनी समस्याओं को पदाधिकारियों को बतायें. गांव के विकास के बिना विकसित राज्य की कल्पना नहीं की जा सकती है.
बिचौलियों के चंगुल में न आयें : डीडीसी : उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा आपलोगों को जिला तक समस्याएं रखने में कई तरह की समस्याएं होती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जनता दरबार का आयोजन किया गया है. लाभुक किसी बिचौलियों के लालच में नहीं आयें. योजना आपके लिए है. ईमानदारी से पूर्ण करें. हर गांव में तीन से चार योजनाएं चलायी जा रही है. उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए प्रखंड कार्यालय से संपर्क करें.
250 योग्य लाभुकों का पेंशन स्वीकृत : जनता दरबार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगा कर 100 मरीजों की जांच कर उनका इलाज किया गया. सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा वृद्धावस्था, राष्ट्रीय-राजकीय विधवा एवं विकलांग पेंशन के 400 से अधिक आवेदन स्वीकार कर 250 योग्य लाभुकों की पेंशन स्वीकृत की गयी. आधार कार्ड के लिए आधार इनरॉलमेंट किया गया. खाद्यान एवं राशन से संबंधित 23 आवेदन प्राप्त हुए. बकरी पालन, मुर्गी पालन व सूकर पालन की भी जानकारी दी गयी. मत्स्य मछुवारा दुर्घटना बीमा फॉर्म का वितरण किया गया. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा असंगठित मजदूरों को जीवन ज्योति बीमा से जोड़ने, स्कील डेवलपमेंट योजना के तहत बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन कराया गया. भूमि संरक्षण विभाग को तालाब निर्माण एवं सिंचाई मशीन के लिए आवेदन प्राप्त हुए. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन प्राप्त हुए. जनता दरबार में 1500 ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें