20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदे तीन ट्रकों के चालक समेत मालिकों व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी

देवघर : कुंडा मोड़ के समीप चेकिंग अभियान में 18 फरवरी को कोयला लोड तीन ट्रकों के पकड़े जाने के मामले में एएसआइ निरंजन सिंह के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले में ट्रक संख्या जेएच 02 डब्लू 9116, जेएच 02 एए 4907 व जेएच 02 वी 6299 के मालिकों सहित चालक हजारीबाग जिले […]

देवघर : कुंडा मोड़ के समीप चेकिंग अभियान में 18 फरवरी को कोयला लोड तीन ट्रकों के पकड़े जाने के मामले में एएसआइ निरंजन सिंह के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले में ट्रक संख्या जेएच 02 डब्लू 9116, जेएच 02 एए 4907 व जेएच 02 वी 6299 के मालिकों सहित चालक हजारीबाग जिले के सरैया पदमा निवासी मो जहीर, पवन कुमार गिरी, रामगढ़ जिले के जारा टोला निवासी महेश महतो और प्रसाद एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर को आरोपित बनाया गया है.

आरोपितों पर आपसी मिलीभगत से जाली कागजात बनवाकर अवैध कोयला की कालाबाजारी कर मुनाफा कमाने के उद्देश्य से झारखंड खनिज संपदा को बेचने के लिए परिवहन करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 16/17 भादवि की धारा 414, 420, 467, 468, 471 व माइंस-मिनरल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. प्राथमिकी में जिक्र है कि गुप्त सूचना पर 18 फरवरी की शाम में करीब सात बजे पुलिस बलों के साथ वे कुंडा मोड़ पर चेकिंग अभियान कर रहे थे. उसी दौरान उक्त तीनों ट्रकों को सारठ की तरफ से आते देखा. तीनों पर कोयला लदा था.

कागजात मांगने पर सेंट्रल कोल फिल्ड लिमिटेड अशोक प्रोजेक्ट पिपरवार एरिया द्वारा निर्गत चालान व सेंट्रल कोल फिल्ड लिमिटेड दरभंगा हाउस रांची द्वारा निर्गत बिक्री आदेश दिखाया गया. कागजात के साथ चालक समेत कोयला लदे उक्त तीनों ट्रकों को थाना लाकर जांच-पड़ताल के लिए थाना प्रभारी के सामने पेश किया. पाया गया कि वेटमेंट स्लीप में किसी चालक का नाम, मोबाइल नंबर अंकित नहीं है. बिक्री आदेश 05.12.16 को निर्गत है, जो 17.01.17 तक ही मान्य था. जांच व सत्यापन से प्रथम द्रष्टया उपरोक्त कागजात जाली प्रतीत होता है.

18 फरवरी की शाम में चेकिंग अभियान में पकड़े गये थे कोयला लदे तीनों ट्रक
वेटमेंट स्लीप में किसी चालक का नाम व मोबाइल नंबर नहीं था अंकित
बिक्री आदेश 05.12.16 को है निर्गत, जो 17.01.17 तक ही था मान्य
एएसआइ निरंजन सिंह के प्रतिवेदन पर दर्ज किया गया है मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें