21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग ने 2017 तक झारखंड को नक्सल मुक्त करने का रखा है लक्ष्य, बचे सिर्फ पांच माह, रडार पर 149 इनामी नक्सली

रांची : झारखंड में अब सिर्फ 149 इनामी नक्सली बच गये हैं. पहले यह आंकड़ा 190 था. इनमें से 39 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. वहीं एक नक्सली पकड़ा गया है. झारखंड पुलिस ने प्रदेश को 2017 तक नक्सल मुक्त करने का टारगेट रखा है. बचे हुए नक्सलियों में भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य और […]

रांची : झारखंड में अब सिर्फ 149 इनामी नक्सली बच गये हैं. पहले यह आंकड़ा 190 था. इनमें से 39 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. वहीं एक नक्सली पकड़ा गया है. झारखंड पुलिस ने प्रदेश को 2017 तक नक्सल मुक्त करने का टारगेट रखा है. बचे हुए नक्सलियों में भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ का इनामी अरविंद जी, पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप और टीएसपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू कई सालों से झारखंड पुलिस के समक्ष चुनौती पेश कर रहा है.
झारखंड पुलिस के दावों पर गौर करें, तो इस वर्ष सात माह से ज्यादा समय गुजर गया है. करीब पांच माह शेष हैं. इतने कम समय में 149 इनामी नक्सलियों को पकड़ना या मार गिराना पुलिस के लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि बरसात के बाद झारखंड पुलिस रडार पर लिये नक्सलियों को कैसे सलाखों तक पहुंचाती है. हालांकि पुलिस के मुताबिक इस वर्ष जून तक 123 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि जुलाई 2015 में 106 नक्सलियों पर एक लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक इनाम की राशि घोषित की गयी थी. फिर सितंबर 2016 में यह संख्या बढ़ा कर 190 कर दी गयी थी.
टीएसपीसी के एक भी उग्रवादी ने नहीं किया सरेंडर
आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत इस वर्ष जून तक पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों ने सरेंडर किया. इनमें गुमला में सबजोनल कमांडर राजन जी उर्फ प्रकाश उरांव और खूंटी में एरिया कमांडर रुबेन करकेट्टा उर्फ अरविंद आईन्द का नाम शामिल है. टीएसपीसी के एक भी उग्रवादी ने सरेंडर नहीं किया है.
इस वर्ष सरेंडर करनेवाले बड़े नक्सली : सैक सदस्य कान्हू राम मुंडा, रिजनल कमेटी सदस्य डिंबा पाहन, नकुल यादव उर्फ जवाहर यादव, कुंदन पाहन उर्फ विकास आदि शामिल हैं.
पद संख्या प्रत्येक पर इनाम
पोलित ब्यूरो सदस्य 05 01 करोड़
सेंट्रल कमेटी सदस्य 19 25 करोड़
रिजनल कमांडर 19 15 लाख
जोनल कमांडर 37 10 लाख
सब जोनल कमांडर 46 पांच लाख
एरिया कमांडर 24 दो लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें