27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छह घंटे बिजली गुल

आधा से ज्यादा शहर सहित दो प्रखंड में मचा हाहाकार चालू हुआ, तो रात नौ बजे तक रहा ब्रेकडाउन तीन विद्युत उपकेंद्र और 10 फीडर की बिजली ठप भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी ने मंगलवार को आधे से ज्यादे शहर सहित दो प्रखंड नाथनगर और जगदीशपुर की बिजली बिना बताये छह घंटे तक काट ली. इसको […]

आधा से ज्यादा शहर सहित दो प्रखंड में मचा हाहाकार

चालू हुआ, तो रात नौ बजे तक रहा ब्रेकडाउन
तीन विद्युत उपकेंद्र और 10 फीडर की बिजली ठप
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी ने मंगलवार को आधे से ज्यादे शहर सहित दो प्रखंड नाथनगर और जगदीशपुर की बिजली बिना बताये छह घंटे तक काट ली. इसको जब चालू करने का समय आया, तो मुख्य लाइन ब्रेकडाउन हो गया. इसके चलते रात नौ बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रह गयी. कुल मिला 10 लाख आबादियों को दोपहर 11 बजे से रात लगभग नौ बजे तक बिजली संकट से जूझना पड़ा. सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 दोपहर 11 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रखा. इसके बाद बाद जब इसको चालू किया, तो ब्रेकडाउन हो गया.
आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 पर माेजाहिदपुर पावर हाउस सहित जगदीशपुर और नाथनगर स्थापित है. आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 की बिजली डायवर्ट कर भागलपुर-1 के विद्युत उपकेंद्रों को रोटेशन पर बिजली देनी शुरू की गयी. इसका विपरीत असर यह रहा कि भागलपुर-2 के सभी छह फीडर विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, आकाशवाणी, हबीबपुर व कजरैली की बिजली आपूर्ति गड़बड़ा गयी. कुल मिला कर दोपहर 11 बजे से लेकर रात नौ बजे तक 10 घंटे बिजली संकट को लेकर हाहाकार मचा रहा. सबौर प्रखंड में पिछले चार दिनों से बिजली संकट बरकरार है. यहां सबौर विद्युत उपकेंद्र में पावर ट्रांसफॉर्मर गड़बड़ा गया है. इसको ठीक करने की बहानेबाजी चल रही है. इसके चलते सबौर अरबन, सबौर रूरल, लोदीपुर व घोघा फीडर से निर्बाध आपूर्ति नहीं हो रही है. रोटेशन पर होने वाली आपूर्ति से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. फ्रेंचाइजी कंपनी की मानें, तो 27 अप्रैल तक रोटेशन पर ही फीडरों से बिजली की आपूर्ति होगी.
एनएच लाइन शिफ्टिंग प्रोजेक्ट वर्क के तहत भागलपुर-1 को शट डाउन पर रखा गया था. इसकी सूचना जारी करने कहा गया था मगर, किसी कारणवश नहीं हो सका. इस लाइन का जब चालू किया गया, तो ब्रेकडाउन हो गया. इसके चलते दूसरी लाइन से रोटेशन पर बिजली कमी को पूरी करने की कोशिश की गयी. रात नौ बजे के बाद बिजली आपूर्ति समान्य हो गयी है. सबौर का पावर ट्रांसफॉर्मर ठीक हो गया है. दो दिन बाद से बिजली आपूर्ति सामान्य हो जायेगी.
कुलदीप कौल, सीइओ, बीइडीसीपीएल
(फ्रेंचाइजी कंपनी)
ब्रेकडाउन से अंधेरे में डूबा रहा जगदीशपुर
आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 पहले बिना सूचना के छह घंटे बंद रहा. इसके बाद ब्रेकडाउन से रात नौ बजे तक आपूर्ति नहीं हो सकी. ब्रेकडाउन जब रिस्टोर हुआ आैर आपूर्ति बहाल हुई, तो इस लाइन पर स्थापित जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र चालू नहीं हो सका. अलीगंज से जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन में फॉल्ट आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें