35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सेना में तीन लाख की कटौती करेगा चीन

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन समेत दुनियाभर के कई नेता परेड देखने पहुँचे हैं. दूसरे विश्व युद्ध में जापान के आत्मसमर्पण के 70 साल पूरे होने पर चीन ने बीजिंग के ऐतिहासिक थियानमेन चौक पर विशाल सैन्य परेड निकाला. रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन समेत दुनियाभर के कई नेता इस परेड को देखने के लिए […]

Undefined
सेना में तीन लाख की कटौती करेगा चीन 11

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन समेत दुनियाभर के कई नेता परेड देखने पहुँचे हैं.

दूसरे विश्व युद्ध में जापान के आत्मसमर्पण के 70 साल पूरे होने पर चीन ने बीजिंग के ऐतिहासिक थियानमेन चौक पर विशाल सैन्य परेड निकाला.

Undefined
सेना में तीन लाख की कटौती करेगा चीन 12

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन समेत दुनियाभर के कई नेता इस परेड को देखने के लिए मौजूद थे. भारत की ओर से विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह मौजूद थे.

Undefined
सेना में तीन लाख की कटौती करेगा चीन 13

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस मौक़े पर अपने संबोधन में वैश्विक शांति का आह्वान किया.

शी जिनपिंग ने ज़ोर देकर कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कभी भी विस्तार नहीं करेगा.

Undefined
सेना में तीन लाख की कटौती करेगा चीन 14

उन्होंने चीन की सेना में तीन लाख की कटौती करने का भी ऐलान किया.

Undefined
सेना में तीन लाख की कटौती करेगा चीन 15

शी जिनपिंग ने कहा, "चीन कितना ही शक्तिशाली क्यों ना हो जाए फिर भी हम कभी विस्तार या अपना वर्चस्व नहीं क़ायम करेंगे. इतिहास में चीन ने ख़ुद जो सहा है वह किसी और राष्ट्र पर कभी नहीं करेगा."

Undefined
सेना में तीन लाख की कटौती करेगा चीन 16

शी जिनपिंग ने विश्व शांति का आह्वान करते हुए कहा, "युद्ध एक शीशा है जिसमें देखकर हम शांति का असल मूल्य समझ सकते हैं."

Undefined
सेना में तीन लाख की कटौती करेगा चीन 17

ताइवान में बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ ताइवान के राष्ट्रपति ने चीन की आलोचना करते हुए कहा है कि चीन यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि जापान को मौजूदा समय में ताइवान पर शासन करने वाले राष्ट्रवादियों के बजाए कम्यूनिस्ट पार्टी ने हराया था.

इस विशाल परेड में बारह हज़ार चीनी सैनिकों ने हिस्सा लिया.

Undefined
सेना में तीन लाख की कटौती करेगा चीन 18

रूस के सैनिकों समेत एक हज़ार विदेशी सैनिक भी परेड में मौजूद थे.

Undefined
सेना में तीन लाख की कटौती करेगा चीन 19

चीन ने परमाणु सक्षम बेलिस्टिक मिसाइल समेत अपने अत्याधुनिक हथियारों का भी प्रदर्शन किया.

Undefined
सेना में तीन लाख की कटौती करेगा चीन 20

चीन में अब तक चौदह विशाल सैन्य परेडें निकाली गई हैं. जापान के आत्मसमर्पण और दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति की याद में ये पहली परेड थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें