‘अफॉर्डेबल हाउस’ से 899 करोड़ के महल में, न्यूयॉर्क के मेयर इलेक्ट जोहरान ममदानी का नया आशियाना, लेकिन क्यों?

Zohran Mamdani will shift to Gracie Mansion: न्यूयॉर्क के मेयर इलेक्ट जोहरान ममदानी 1 जनवरी को पदभार संभालेंगे. इससे पहले उन्होंने घोषणा की कि वे अपने रेंट-कंट्रोल्ड अपार्टमेंट को छोड़कर मैनहैटन में मेयर के आधिकारिक आवास ग्रेसी मेशन में शिफ्ट हो जाएंगे. वे अब तक 2,00,000 रुपये के रेंटेड अपार्टमेंट में रहते थे, वहीं ग्रेसी मेशन की कीमत 899 करोड़ रुपये है. लेकिन अफॉर्डेबल (सस्ती जीवन-व्यवस्था) चुनाव अभियान वाले ममदानी इतने महंगे घर में क्यों शिफ्ट हो रहे हैं.

By Anant Narayan Shukla | December 10, 2025 8:13 AM

Zohran Mamdani will shift to Gracie Mansion: न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले जोहरान ममदानी, अपने ‘अफॉर्डेबल अपार्टमेंट’ को छोड़कर 100 मिलियन डॉलर (899 करोड़ रुपये) के महल में शिफ्ट होंगे. जोहरन ममदानी ने सोमवार को कहा कि वे 1 जनवरी को पदभार संभालने के बाद क्वींस वाले अपने रेंट-कंट्रोल्ड अपार्टमेंट को छोड़कर मैनहैटन में मेयर के आधिकारिक आवास में शिफ्ट हो जाएंगे. ममदानी ने पुष्टि की कि वे अपर ईस्ट साइड स्थित ग्रेसी मेंशन में रहेंगे. ममदानी ने सस्ती आवास व्यवस्था और स्थिरता को लेकर अभियान चलाया और इसी वजह से पिछले महीने उन्हें भारी अंतर से मेयर चुनाव में जीत मिली. तो अब उन्होंने इतने महंगे आवास में रहने का निर्णय क्यों लिया. ममदानी का कहना है कि यह निर्णय परिवार की सुरक्षा और न्यूयॉर्कवासियों के लिए सस्ती जीवन-व्यवस्था (affordability agenda) पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया गया है.

ममदानी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी, इलस्ट्रेटर रामा दुबाजी ने सुरक्षा कारणों तथा गंभीर विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया.  ममदानी ने पुष्टि की कि वे अपर ईस्ट साइड स्थित ग्रेसी मेंशन में रहेंगे. ममदानी ने यह घोषणा सोशल मीडिया पर साझा की.  उन्होंने लिखा- मेरी पत्नी रामा और मैंने जनवरी में ग्रेसी मेंशन में रहने के लिए शिफ्ट होने का फैसला किया है. मेयर-इलेक्ट ने अपने एस्टोरिया, क्वींस स्थित घर की विशेषता बताते हुए कहा कि यह पड़ोस हमेशा उनके भीतर और उनके काम में जिंदा रहेगा. 

उन्होंने आगे लिखा- यह फैसला हमारी परिवार की सुरक्षा और न्यूयॉर्क वासियों द्वारा चुने गए ‘सस्ती जीवन-व्यवस्था एजेंडा’ को लागू करने पर मेरा पूरा ध्यान लगाने की जरूरत से प्रेरित था. उन्होंने यह भी कहा कि हमें बहुत याद आएगा- अदूनी (Adeni) चाय की खुशबू, स्पेनिश, अरबी और तमाम भाषाओं में होने वाली जोशीली बातचीत, और सड़क पर बहती समुद्री खाने और शावरमा की सुगंध.

रेंटेड अपार्टमेंट के लिए हो रही थी आलोचना

34 वर्षीय डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ममदानी को सब्सिडी वाले घर में रहने के कारण खूब आलोचना झेलनी पड़ी है. इस समय वे एस्टोरिया में अपने एक-बेडरूम वाले अपार्टमेंट के लिए करीब 2,300 डॉलर (लगभग 2,00,000 रुपये) किराया देते हैं, जो न्यूयॉर्क के हिसाब से किफायती माना जाता है. आलोचकों का तर्क था कि एक राज्य विधानसभा सदस्य के रूप में उनकी सैलरी और उनकी पत्नी की आय को देखते हुए उन्हें सब्सिडी वाले आवास में नहीं रहना चाहिए था. पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने उनकी आलोचना करते हुए कहा था कि 1,42,000 डॉलर (लगभग 1,27,60,000 रुपये) सालाना कमाई के बावजूद उनका सब्सिडी वाले, किराया-स्थिरित फ्लैट में रहना गलत है. 

कैसा है ग्रेसी मेंशन?

अब ममदानी न्यूयॉर्क के मेयरों के आधिकारिक आवास में शिफ्ट होंगे. यह मेंशन 10,000 वर्ग फुट से बड़ा है और ईस्ट रिवर के सामने स्थित है. इसे 1799 में बनाया गया था और 1942 से यह मेयर का आवास रहा है. मेयरों के लिए वहां रहना अनिवार्य नहीं है, और इसी वजह से यह सवाल उठ रहा था कि क्या ममदानी, जिन्होंने अपने चुनाव अभियान को अफॉर्डिबिलिटी और शहर की आवासीय समस्याओं पर केंद्रित किया था, अपने साधारण दो-बेडरूम वाले क्वींस अपार्टमेंट में ही रहेंगे या नहीं. उनसे पहले अधिकांश मेयरों ने इस मेंशन को चुना है.

सुरक्षा के लिहाज से शानदार है ग्रेसी मेंशन

एस्टोरिया एक किफायती इलाका है जहाँ युवा और परिवार बसते हैं, जबकि अपर ईस्ट साइड दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध म्यूजियम और बार का केंद्र है. ग्रेसी मेंशन की बरामदे से ईस्ट रिवर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. यहां एक शानदार फायरप्लेस वाला एंटरटेनिंग रूम है और एक बैठक एवं डाइनिंग हॉल है. सुरक्षा के मामले में भी ग्रेसी मेंशन काफी मजबूत है. यहां ऊँची बाड़, कैमरे और बाहर तैनात पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं. भारी सुरक्षा और कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त जगह ही वजह है कि लगभग सभी मेयर अंततः ग्रेसी मेंशन में रहना चुनते हैं. ममदानी 100 साल से भी अधिक समय में न्यूयॉर्क के सबसे कम उम्र के मेयर होंगे.

ये भी पढ़ें:-

Video: महिला पत्रकार को आंख मारी, पाकिस्तानी सेना के DG ISPR की हरकत पर मचा बवाल

NRI Viral Video: देसी कंटेंट क्रिएटर का US में छलका दर्द, कहा- जो बात भारत में, वो यहां बिल्कुल नहीं

Cheers! ब्रह्मांड का हसीन मयखाना, ओपन बार में है इतना अल्कोहल कि 21 लाख साल तक पिएंगे दुनिया वाले