मानवता के खिलाफ अपराध, शेख हसीना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत ने तय किए आरोप, पूर्व IG बना सरकारी गवाह

Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) द्वारा 'मानवता के खिलाफ अपराध' के आरोप तय किए गए हैं. उन पर पिछले वर्ष विरोध प्रदर्शनों के दौरान जनसंहार, हत्या, और हिंसा फैलाने के आरोप लगाए गए हैं .

By Neha Kumari | July 11, 2025 8:43 PM

Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर “मानवता के खिलाफ अपराध” के आरोप लगाए हैं. अदालत ने शेख हसीना की अनुपस्थिति में 10 जुलाई को आरोप तय किए हैं, जिनमें पिछले वर्ष विरोध प्रदर्शनों के दौरान जनसंहार, हत्या और हिंसा फैलाने के आरोप शामिल हैं.

हसीना के साथ दो और लोगों पर आरोप

जानकारी के मुताबिकअदालत ने शेख हसीना के साथ दो अन्य लोगों पर भी आरोप लगाए गए हैं – पूर्व गृहमंत्री असदुज्जामान खान कमाल और पूर्व पुलिस प्रमुख चौधरी अब्दुल्ला अल मामून. असदुज्जामान खान कमाल देश छोड़कर फरार हो गए हैं. दूसरी ओर, चौधरी अब्दुल्ला अल मामून जेल में बंद हैं और उन्होंने आरोप स्वीकार कर लिए हैं. अब वे सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़े: Israel: सीखो अरबी, जानो इस्लाम! इजरायली सेना के लिए अनिवार्य नया नियम, जानिए क्या है वजह

मामून ने अदालत में आरोप स्वीकार कर सरकारी गवाह बनने की बात कही

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामून ने अदालत में खुद सारे आरोप स्वीकार किए और खुद को दोषी माना. उन्होंने बयान देते हुए सरकारी गवाह बनने की बात कही, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया. जानकारी देते हुए मुख्य सरकारी वकील मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने बताया है कि ‘मामून के पास घटना से जुड़ी अहम जानकारी है, जिससे वह अदालत के सामने सारी सच्चाई बताना चाहता है’. जिसके बाद अब अगली सुनवाई में मामून की गवाही काफी अहम मानी जा रही है.

यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, कनाडा पर लगा दिया 35 फीसदी टैक्स| Donald Trump Tariff Bomb

यह भी पढ़े: Balochistan : बस से उतारकर 9 यात्रियों को मारी गोली, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मचा हड़कंप – Prabhat Khabar