काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी स्थित एक लग्जरी होटल में घुसे तालिबान आतंकियों के हमले में बच्चों और विदेशियों सहित कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. यह हमला देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव से कुछ हफ्ते पहले हुआ है.
अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के चुनाव से कुछ ही सप्ताह पूर्व हमलावर कल शाम अपने जुराबों में छोटी पिस्तौलें छिपाकर और कई चरण की सुरक्षा को भेदते हुए सेरेना होटल में घुस गए. एक होटलकर्मी ने कहा, मैंने गोली चलने की कुछ आवाजें सुनीं और हमें सुरक्षाकर्मी सुरक्षित कमरों में ले गए. देश में पांच अप्रैल को होने वाले चुनावों को बाधित करने के लिए हिंसात्मक मुहिम चलाने का संकल्प लेने वाले तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. होटल में भीषण गोलीबारी हुई और सुरक्षाबल घटनास्थल की ओर भागे.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सेदिकी ने संवाददाताओं से कहा, चार युवा हमलावर अतिथि होने का नाटक कर शाम करीब छह बजे होटल में घुसे और रात नौ बजे उन्होंने हमला करना शुरु कर दिया. उन्होंने बताया कि सभी बंदूकधारियों की आयु 18 वर्ष से कम थी.
सेदिकी ने कहा, दो सुरक्षाकर्मियों और होटल के एक विदेशी कर्मी को अस्पताल ले जाया गया है. सभी चारों हमलावर मारे गए हैं. हमला पारसियों के नववर्ष नवरोज की पूर्व संध्या पर हुआ है. नवरोज मनाने के लिए होटल ने विशेष समारोह आयोजित किया था.