काठमांडो: नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के नेतृत्व वाली दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार कल तक के लिए टल गया है क्योंकि नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल अपने मंत्रियों के नाम तय नहीं कर सके थे.
झाला नाथ खनल के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल ने नेपाली कांग्रेस के नेताओं के साथ हुई बैठक में गृहमंत्रलय का पद दिए जाने का आश्वासन मिलने के बाद मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला किया है. सीपीएन-यूएमएल के वरिष्ठ नेता बाम देव गौतम अपनी पार्टी की टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें उपप्रधानमंत्री का कार्यालय और गृहमंत्रलय शामिल होगा.
कोइराला ने नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल को मंत्रिमंडल में 10-10 सीटें देने का फैसला किया है.राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और सीपीएन-एमएल(एम) को एक-एक मंत्रलय मिलेंगे. नेपाली कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, नए मंत्रियों को कल राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ दिलायी जाएगी. प्रधानमंत्री कोइराला ने अपने दो मंत्रियों के साथ 11 फरवरी को पद की शपथ ली थी.