न्यूयॉर्क : माइक्रोसॉफ्ट के नए कार्यकारी प्रमुख सत्य नडेला का कहना है कि तकनीक के क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी को यदि नई प्रौद्योगिकी के परिदृश्य में आगे बढ़ना है तो उसे फिर से एक नई शुरुआत की तरह सोचना शुरु करना होगा.
नडेला ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमने बड़ी सफलताएं हासिल कीं लेकिन भविष्य हमारी पिछली सफलताओं पर आधारित नहीं है. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हम ऐसी चीजों का अविष्कार करें जो भविष्य में मददगार साबित हों.’’इस माह की शुरुआत में स्टीव बाल्मर की जगह माइक्रोसॉफ्ट की कमान संभालने वाले नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट को नई खोजों के क्षेत्र में तेज गति से बढ़ने की जरुरत है.
उन्होंने कहा, ‘‘आपको सफलता के इन पूर्व संकेतकों को पहचानना होगा और नेतृत्व को इनके अनुसार चलना होगा, ताकि चीजें हाथ से निकल न जाएं.’’नडेला की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अध्यक्ष पद को छोड़ते हुए ‘तकनीकी सलाहाकार’ का पद अपना लिया है.
‘‘इसलिए मैं इस चीज के साथ सहज हूं और मैंने उनसे वाकई उनका समय मांगा है. वे दरअसल कुछ कठिन व्यापारिक गतिविधियों में व्यस्त हैं. इस परिसर में कोई ऐसी बेहतरीन चीज, जो सिर्फ बिल गेट्स ही कर सकते हैं, वह है सभी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्साह से भर देना. यह एक उपहार है.’’