वाशिंगटन: अमेरिका के दो प्रभावशाली सीनेटर मंगलवार को विवादास्पद एच-1बी वीजा विस्तार योजना को लेकर एक समझौते तक पहुंच गए.
डेमोक्रेट सीनेटर चाल्र्स शूमर और रिपब्लिकन सीनेटर ओरिन हैच समझौते तक पहुंच गए हैं. इसमें आठ संशोधनों को शामिल किया गया है, ताकि उच्च तकनीक वाली कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा को अधिक सहज बनाया जा सके.
इस समझौते के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि रिपब्लिकन सांसद सीनेट में आव्रजन विधेयक के पक्ष में मतदान करेंगे. द हिल ने खबर दी कि सीनेट आव्रजन विधेयक के लिए ‘‘बड़ी सफलता’’ है जिस पर वर्तमान में सीनेट न्यायिक समिति द्वारा मतदान किया जा रहा है.